
Betul Police Action: मुलताई पुलिस ने खंबारा टोल पर एक गाड़ी से 55 किलो चांदी जप्त की हैं। बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ एसडीओपो एसपी सिंह सहित फोर्स के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान नागपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी में लगभग 55 किलो चांदी मिली है।

बताया जा रहा है गाड़ी में महेंद्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत (39 साल) निवासी जयपुर राजस्थान सवार था। एफ़एसटी अधिकारी ने उक्त चांदी जब तक जांच में मामले को लिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी क्रमांक आरजे 45 सीएच 8757 में चांदी थी एवं टीम को इसकी सूचना पहले से थी। जिसको लेकर टीम जांच कर रही थी और जांच में उक्त चांदी जब्त की गई है।
- Also Read: Betul News: रात 10 बजे के बाद नहीं बज सकेंगे डीजे, दशहरा पर होगा 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दह

लापता बच्चों को परिजनों से मिलाया
मुलताई थाना पुलिस ने ग्राम बांगा में घर से गुम हुए दो बच्चों को पुलिस ने उनके घर वापस पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि 2 वर्ष और 4 वर्षीय बालक रात में घर पहुंचने की बजाय खेलते खेलते गांव से दूर निकल गए थे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
भोपाल के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम से डायल हंड्रेड को तुरंत सूचना देकर मौके पर भिजवाया गया। डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बच्चों को बंगा गांव ले जाकर वहां सरपंच सहित अन्य लोगों से सत्यापन करवाया गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
परिवार वालों ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते घर से निकाल कर घर का रास्ता भटक गए थे और दूसरे गांव चले गए थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे छोटे थे और घर नहीं पहुंचने के कारण रो रहे थे और काफी डरे हुए थे। पुलिस ने उन्हें तुरंत स्वल्पाहार करवाया गया और उनसे उनके गांव के बारे में पूछा गया। बड़े बच्चे ने उन्हें बताया कि वह बांगा क्षेत्र का रहने वाला है।
- Also Read: Betul Crime : अवैध रूप से सागौन पलंग ले जाते हुए पकड़ाए आरोपी को छह माह का कारावास और जुर्माना
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇