⊗ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के पास कुएं में मां और बेटे का शव मिलने का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र से वैसी ही दर्दनाक खबर आई है। यहां मंगलवार को मालवर गाँव के 2 बच्चे पास बहने वाली नदी में नहाते समय डूब गए। इस घटना से ग्राम और क्षेत्र में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवर गांव के कुछ बच्चे गाँव के पास बहने वाली नदी में नहाने गए थे। जिसमें से 2 बच्चे नवीन धुर्वे पिता बृजलाल धुर्वे उम्र 08 साल और नेहा धुर्वे पिता हिरदे धुर्वे उम्र 13 साल निवासी मालवर पानी में डूब गए। इसकी सूचना बाकी बच्चों ने ग्रामीणों को दी।
इस पर ग्रामीणों ने चोपना पुलिस को सूचित किया एवं मौके पर पहुंचे। ग्रामीण तथा चोपना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि मालवर गाँव के पास से बहने वाले नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा चोपना पुलिस को दी गई थी।
Read Also : Anushka Shankar : अनुष्का शंकर का नवीनतम एल्बम ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट, रिकॉर्ड 11 वीं बार मिला मौका
मौके पर चोपना थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे एएसआई राजेश कलम, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंह टेकाम एवं आरक्षक नितेश मौके पर पहुँचे। पुलिस ने नदी से शव निकालने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com