
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: खेडी परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर आज 4 बजे एक निजी स्कूल की बस जो बैतूल से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल तक लाना ले जाना करती है। बस का पहिया उस वक्त जमीन में धंस गया जब बस ग्राम के प्रेमनगर में बच्चो को छोड़ने गई थी। जितेन्द्र राठौर ने बताया कि द्रोणा पब्लिक स्कूल बस को चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाई, जिससे बस का पहिया जमीन में धंस गया और बस पलटने से बच गई। बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे।

जितेन्द्र राठौर ने बताया कि बस जैसे ही करवट ली। बच्चों के इंतजार में सड़क पर खड़े पेरेंट्स दौड़कर बस के पास पहुंचे और बस में सवार बच्चों को नीचे उतार लिया। बच्चे सभी घबराए हुए थे। जितेन्द्र राठौर का कहना है कि बस में कंडक्टर भी नही है। जिससे चालक को ऐसी परेशानी उठानी पड़ती है। फिर भी स्कूल बस को संचालक द्वारा इतनी लापरवाही पूर्वक संचालन नही करना चाहिए।
- Also Read: Betul Highway Accident: जीप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ताप्ती घाट में पलटा ट्रक, दो लोग घायल
- Also Read: Betul Police Action: टोल पर कार से जब्त हुए 55 किलो चांदी के जेवर, जांच जारी, इधर घर से रास्ता भटके दो मासूम बच्चों को परिजनों से मिलाया
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇