Betul News: करजगांव स्कूल में महज 7 बच्चे, फिर भी 15 दिन से भोजन नहीं, सरपंच और ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा

By
On:

Betul news: करजगांव स्कूल में महज 7 बच्चे, फिर भी 15 दिन से भोजन नहीं, सरपंच और ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा ▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रोत्साहित करने शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन वास्तव में बच्चों को इनका कितना लाभ मिल रहा है, यह विकासखंड बैतूल की ग्राम पंचायत खड़ला के करजगांव में देखा जा सकता है। भडूस जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली इस प्राथमिक शाला का दुर्भाग्य ही कहना चाहिए एक तो यहाँ केवल 7 बच्चे ही दर्ज है। इसके बावजूद उन्हें 15 दिनों से शाला में भोजन नहीं मिल रहा है।इस बात को लेकर ग्रामवासियों, सरपंच मीनाक्षी ठाकरे और शाला प्रबंधन समिति के अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख ने पंचनामा बनाया है।

सरपंच और समिति अध्यक्ष का कहना है कि शाला में केवल 7 बच्चे और दो शिक्षक पदस्थ है। वहीं एमडीएम संचालन कर रही शिक्षिका की शिकायतें की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख बताते हैं कि शिक्षिका किसी से भी शालीनतापूर्वक बातें नहीं करतीं। पहले इस स्कूल में 22 छात्र-छात्राएं थे, लेकिन अनुकूल वातावरण न होने के कारण और अनियमितताओं के चलते इस शाला का स्तर इतना गिर गया कि अब पढ़ने वाले 7 बच्चे ही यहां रह गए हैं।

Betul news: करजगांव स्कूल में महज 7 बच्चे, फिर भी 15 दिन से भोजन नहीं, सरपंच और ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा

स्कूल की बिगड़ती हालत से चिंतित ग्राम सरपंच मीनाक्षी ठाकरे ने 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पहुँचकर पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दिया है। श्री देशमुख बताते हैं कि शिक्षिका समय पर नहीं आती और कभी-कभी आती ही नहीं। वे इस संबंध में कई बार शिकायतें कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस विषय में जनशिक्षा केंद्र भडूस से सीएससी डीडी धोटे के द्वारा लगातार प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया जा रहा है। इन सबके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि 15 दिनों से बच्चों को स्कूल में भोजन नहीं मिल रहा है, यह शिकायत सही है।

हमें खाना बनाने वाली रसोइया ने बताया है कि स्कूल में गैस सिलेंडर नहीं है। विभाग से किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं की जा रही है फिर गैस 15 दिन से स्कूल को क्यों नहीं मिल रही। गांव में गैस के अन्य कनेक्शन भी है, उन्हें बकायदा सिलेंडर मिल रहे हैं। स्कूल की अव्यवस्था से गुस्साए ग्रामीणों और सरपंच ने कलेक्टर बैतूल से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। (Betul News)

For Feedback - feedback@example.com

Related News