
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में आज एक बड़ी हृदय विदारक घटना घटित हुई है। जहाँ बेटे की मौत के सदमे में माँ भी चल बसी। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के विषय में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी 50 वर्षीय श्याम सिंह चौहान की 8 अक्टूबर की शाम बीमारी के चलते मौत हो गई। इस घटना से उनकी बुजुर्ग माँ 80 वर्षीय देवकी बाई को बहुत बड़ा सदमा पहुँचा। इसी के चलते बेटे की अर्थी घर से उठने के पूर्व ही सोमवार की सुबह उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

घटना की खबर लगते ही चौहान परिवार के घर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग यही कहते नजर आ रहे हैं विधि के विधान को कोई नहीं रोक सकता। शायद विधाता ने ऐसा ही संयोग लिखा होगा।
इस खबर को सुनकर सब हतप्रभ रह गए। चौहान परिवार पर आए इस संकट से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज सुबह माँ-बेटे की साथ-साथ शव यात्रा ताप्ती घाट के लिए रवाना हुई। जहाँ माँ-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇