Betul News: ट्रक से दो लोगों की मौत के मामले में चालक को कोर्ट ने दी कारावास की सजा, जुर्माना भी किया

Betul News: ट्रक से दो लोगों की मौत के मामले में चालक को कोर्ट ने दी कारावास की सजा, जुर्माना भी किया
Betul News: ट्रक से दो लोगों की मौत के मामले में चालक को कोर्ट ने दी कारावास की सजा, जुर्माना भी किया

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: साइखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से हुई दुर्घटना के बाद दो लोगों की मौत के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने आज फैसला सुनाया है। न्यायालय ने ट्रक चालक को 2-2 साल की सजा सहित ₹1000 के अर्थ दंड से दंडित किया है।

न्यायालय ने कहा है कि 304-ए दो बार के अपराध के आरोप में दोषसिद्ध पाया गया है। आरोपी की ओर से की गई लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु और उसकी मां की मृत्यु हुई है। ऐसी स्थिति में अभियुक्त को अधिकतम दंड से दंडित किया जाना उचित होगा। इसलिए न्यायालय ने इस प्रकरण में दो बार दो-दो साल की सजा दी है।

वरिष्ठ सहायक लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज ने बताया कि घटना दिनांक 26 दिसम्बर 2017 को संदीप देशमुख मोटर सायकल क्रमांक एमपी-48/एफ-1845 पर कविता पंवार (34 साल) और अपने बेटे लोकेश पंवार (8 महीने) को बैठा कर मुलताई से अपने गांव भीलावाड़ी जा रहा था।

जाते समय साईंखेड़ा चेक पोस्ट के पास ट्रक कमांक एमपी-09/केडी-2005 के चालक साहेबराव कडू ने तेज गति लापरवाही से चलाकर संदीप देशमुख की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया था। जिससे मोटरसायकल पर बैठे लोकेश पंवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और घायल कविता पंवार की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

मामले में न्यायालयने दोष सिद्ध पाए हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने आरोपी साहेबराव कडु निवासी इंदौर को दो बार 2-2 साल की सजा और ₹1000 के अर्थदंड से दंडित किया है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023