Betul News: मुलताई क्षेत्र में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। बस स्टैंड से पारेगांव रोड पर शराब दुकान के पास स्थित पुलिया पर भारी बारिश के दौरान एक अधेड़ बह गया है। बताया जा रहा है कि वार्ड वासी पुलिया पर बहे युवक को ढूंढने निकले हैं। फिलहाल युवक का कोई अता पता नहीं है। पारेगांव रोड निवासी देवेंद्र राजपूत ने बताया कि पारेगांव रोड पर स्थित पुलिया पर नाले का पानी चढ़ा हुआ है जिस पार करने की कोशिश जीवन बारंगे ( 50 साल) कर रहा था। इसी दौरान वह बह गया। वार्डवासियों ने बताया कि जीवन हमाली का कार्य करता है। उक्त व्यक्ति को आसपास के कई लोगों ने बहते देखा तो हो हल्ला मचाया।
सुबह से भी एक जैसी तेज बारिश का दौर चालू है, तेज बारिश के कारण मुलताई के विभिन्न वार्डों में पानी भर गया है। सबसे ज्यादा हालत खराब नगर के ताप्ती और पटेल वार्ड में है, जहां लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। हर साल बारिश मैं इन वार्डो में घरों में पानी घुसता है, लेकिन इसके बाद भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सुबह 4:00 से मुलताई में बहुत तेज बारिश हो रही है, इधर तेज बारिश के बाद ताप्ती में भी जलस्तर बढ़ गया है वहीं बांधों का जलस्तर बढ़ने की भी सूचना है। ताप्ती वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में नालियां नहीं है, जिसके कारण बारिश का पानी और ताप्ती के नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया है और लगातार लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।
यहां देखें वीडियो
नाले की बाढ़ में बहा हम्माल… pic.twitter.com/6WbJXQFMkf
— Betul Update (@BetulUpdate) September 15, 2023
इधर बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण स्थिति बिगड़ रही है। पटेल वार्ड में भी कई जगह पानी घुस गया है यहां पर तीन-चार जगह छोटे तालाब बन गए हैं। बारिश में लोग परेशान हो रहे हैं इधर नगर पालिका ने एक बार यहां जाकर नालियां बनाने का प्रयास किया था,लेकिन वार्ड के कुछ लोगों ने उन्हें नालियां नहीं बनने दी थी। जिसके कारण इस समय इसका क्या फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है।