
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने गांवों में पंचायत स्तर पर घर-घर नल योजना चलाई जा रही है। इसमें करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके विपरीत लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते जिला मुख्यालय के समीप बसी ग्राम पंचायत महदगांव में ग्रामीण लंबे समय से दूषित और मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।
ग्राम के मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास लगे हैंडपंप में विगत कई सालों से खराब पानी निकल रहा है। इस ओर पीएचई विभाग का जरा भी ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन पीएचई विभाग की निरन्तर लापरवाही से इसकी जांच तक नहीं की जा रही है।
- Also Read: Betul News: कुएं में पड़े थे तेंदुआ और बंदर के शव, वन विभाग ने कराया पीएम, हाईवे पर भिड़े बस और डंपर

इस हैडपम्प के पानी को जब हमने बोतल में भरा तो वह 5 मिनट पीले और बाद में लाल रंग में परिवर्तित हो गया। यही नहीं पानी की बोतल की सतह में लाल रंग के बहुत से कण जो कीटाणुओं की भांति दिखलाई दे रहे थे, नजर आए। ग्रामीणों की शिकायत पर हमने जब हैंडपम्प के पानी की पड़ताल की तो वाकई हम भी हैरत में पड़ गए कि लोग कैसा गन्दा पानी पी रहे हैं।
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कमल मालवी का कहना है कि मंदिर के इस हैडपम्प से खराब पानी कई दिनों से निकल रहा है। हैडपम्प का पानी खराब होने से परेशानी है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी हनुमान जी को यही पानी चढ़ाते हैं। हैंडपम्प से खराब पानी आने की मूक गवाही तो हैडपम्प का प्लेटफार्म भी देता है। जिसका सीमेंट कांक्रीट भी लाल हो गया है।
इस हैंडपम्प का पानी अगर बोतल में भर दो तो यह एक घण्टे में तीन रंग बदलता है।लेकिन, अजीब है जिम्मेदार विभाग और उसके कर्मचारी। शिकायत के बावजूद वे हैंडपम्प के पानी की जांच नहीं कर रहे हैं जबकि हैडपम्प में भरपूर पानी है।
इसमें कौनसा तरल पदार्थ आ रहा है, कहीं अधिक मात्रा में फ्लोराइड तो नहीं, इसकी जांच अत्यंत जरूरी है। यहाँ राह चलते लोग भी पानी पीते हैं। इन सबके बावजूद जांच और कार्यवाही ना कर लोगों की जान से सीधे-सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇