
Betul News: (बैतूल)। जिले के बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की अकाल मौत हो गई। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। उधर आमला थाना क्षेत्र में भंडारा बनाने के दौरान एक युवक खौलते पानी में गिर गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भरकावाड़ी निवासी पिता-पुत्र मंगलवार को बाईक से बैतूल (Betul News) से अपने गांव भरकावाड़ी जा रहे थे। शाम को धुनीवाले दादीजी और गुणवंत बाबा के मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भरकावाड़ी निवासी रमेश पिता गुलाब मानेकर (52) और पुत्र राहुल पिता रमेश मानेकर (21) की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
- Also Read: CM Shivraj News: सीएम शिवराज सिंह ने मुलताई में ली सभा, लाड़ली बहना योजना को लेकर कही यह बात
उनकी बाइक को जिस वाहन ने टक्कर मारी है, उसका अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। मृतकों का बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। दशहरे के दिन पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो जाने की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गया है। दशहरे की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया और हादसे की जांच शुरू कर दी। (Betul News)
उबलते पानी में गिरे युवक की मौत (Betul News)
भंडारे के लिए एक बर्तन में पानी उबल रहा था। उबलते पानी में युवक गिर गया। जिसे उपचार के लिए गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती किया। यहां से युवक को भोपाल अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में भंडारे का भोजन बनाने के लिए एक बड़े गंजे में पानी गर्म किया जा रहा था। इस उबलते पानी में संदीप पिता मक्खू (35) को चक्कर आने से गिर गया। गर्म पानी में गिरने के कारण युवक के शरीर का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया था, जिसे उपचार के लिए मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया।
यहां से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर मंगलवार की शाम को भोपाल रेफर किया गया। भोपाल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। घटना 23 तारीख की बताई जा रही है। मृतक का बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇