बैतूल अपडेट

Betul News: पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गर्भवती गाय की मौत

Betul News: Pregnant cow died due to negligence of veterinary department employees

Betul News: पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गर्भवती गाय की मौत

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडी सांवलीगढ़

Betul News: प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही प्रदेश में पशु चिकित्सा यूनिट 1962 का शुभारंभ किया, जिससे बीमार मवेशियों का स्थल पर ही उपचार किया जा सके, जो इमरजेंसी उपचार व्यवस्था है। इसके पूर्व क्षेत्र के पशु चिकित्सालय का सहारा लिया जाता है, लेकिन वह भी नही मिले तो आपात चिकित्सा का सहारा लिया जाता है।

ग्राम सराढ निवासी बलिराम मोरले ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी गाय जो की गर्भवती थी, उसे सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने खेडी सावलीगढ़ पशु चिकित्सालय में उपस्थित कर्मचारी को फोन लगाया, लेकिन वह बार-बार निवेदन के बाद भी गाय का उपचार करने नहीं पहुंचा तो उन्होंने 1962 आपात पशु चिकित्सा इकाई मोबाइल यूनिट को सूचना दी। वह मोबाइल वैन दो घंटे बाद गांव पहुंची। तब तक गाय ने दम तोड़ दिया। बलिराम का परिवार गाय की मौत से दुखी है। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग खेडी के कर्मचारियों के लिए कहा है कि अगर अस्पताल से कर्मचारी उपचार के लिए मौके पर पहुंच जाता तो शायद गर्भवती गाय को उपचार मिलने से आसानी से उसे प्रसव हो जाता। उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button