बैतूल अपडेट

Betul Latest News: पानी के लिए हाहाकार, ठेकेदार ने बंद करवाई नल जल योजना की बिजली, सफेद हाथी बना जल जीवन मिशन

Betul Latest News: Outcry for water, the contractor stopped the tap water scheme's electricity, white elephant became water life mission

Betul Latest News: पानी के लिए हाहाकार, ठेकेदार ने करवाई नल जल योजना की बिजली, सफेद हाथी बना जल जीवन मिशन

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Latest News: जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में घर-घर पानी पहुंचाने के दावें जरूर हो रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वास्तविकता यह है कि लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होने पर भी ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अधिकांश गांवों में जल जीवन मिशन सफेद हाथी बना हुआ है। बैतूल जिला मुख्यालय के समीप बैतूल जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ के अखतवाड़ा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

इस गांव के लोग पीने के पानी के लिए एक सप्ताह से परेशान हैं। ग्राम की मीना इवने, गुंता उइके और शिवानी परपची ने बताया कि उनके ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिए गये दो माह का समय हो गया हैं। वे इसका बिल भी भर रहे हैं। लेकिन, नल जल योजना की बिजली अचानक काट दी गयी जिससे पीने के पानी के लिए ग्रामवासियों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। गांव में हैंडपंप है, लेकिन उसमें पाइप नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे पानी बहुत ही कम आ रहा है।(Betul Latest News)

इधर ग्राम पंचायत का कहना है कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार की लापरवाही से नलजल योजना की बिजली काटी गई है। अभी यह योजना ग्राम पंचायत के सुपुर्द नहीं की गई है। वही पीएचई विभाग की लापरवाही से ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगे हैंडपंपों का मेंटेनेंस नहीं करने के कारण वे बंद हो जा रहे हैं।मैदानी कर्मचारी को कभी गांवों में कोई हैंडपंप सुधारने के लिए कहता है तो वे काफी वक्त लगाते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर बैतूल से उचित कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button