Betul Latest News : बैतूल। जिले की शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खोकरा के सचिव को गबन के आरोप में पंचायत से पृथक किया गया है। सचिव ने राशि तो निकाल ली थी, लेकिन काम नहीं कराया था। इसके चलते उसके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि 15वें वित्त आयोग से कुल राशि 3.91 लाख की लागत से स्वीकृत 04 नाली निर्माण एवं 01 बाउण्ड्रीवाल की राशि बिना निर्माण कार्य के आहरित किये जाने की शिकायत जिला पंचायत को प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन द्वारा खुद मौका स्थल पर उपस्थित होकर की गई। (Betul Latest News)
- Read Also : Comedy Jokes: पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती रहती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
स्थल निरीक्षण में पाया गया कि वर्तमान में मौके पर कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है। परंतु लगभग 6 माह पूर्व से संपूर्ण राशि पंचायत द्वारा आहरित की जा चुकी हैं। जांच के उपरांत सुनवाई करने पर स्पष्ट हुआ कि ग्राम पंचायत सचिव चरण सिंह वरकड़े द्वारा अनियमित रूप से बिना कार्य कराये संपूर्ण राशि आहरित की गई। (Betul Latest News)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा चरण सिंह वरकड़े के विरुद्ध म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत रू. 3.91 लाख की राशि की वसूली अधिरोपित करने के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से सचिव प्रभार से पृथक कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई। (Betul Latest News)
- Read Also : MP Board Exam 2024 : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उठाया ये कदम, नहीं बैठ पाएंगे फर्जी छात्र
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com