Betul ke prasiddh hanuman mandir: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएँ लमटी वाले बाबा मंदिर को जाने वाला मार्ग

Betul ke prasiddh hanuman mandir: बैतूल। वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को जिले के शाहपुर तहसील के नज़दीक स्थित हनुमान मंदिर लमटी वाले बाबा मंदिर को राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे पहुंच मार्ग को जोड़ने की मांग का आवेदन प्रेषित किया गया है।

इस संबंध में संगठन के सचिव केके पांडे ने बताया कि हमारे बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, हनुमान मंदिर लमटी वाले बाबा मंदिर हैं। यह मंदिर शाहपुर तहसील के निकट स्थित है और यहाँ पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। वर्तमान में, इस मंदिर तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से कोई सीधा और सुगम सडक़ मार्ग उपलब्ध नहीं है।

संकरे और खराब रास्ते से जाना मजबूरी (Betul ke prasiddh hanuman mandir)

श्रद्धालुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरकर संकरे और खराब रास्तों से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है और समय भी अधिक लगता है। विशेष रूप से वृद्ध, महिलाओं और बच्चों को इस कारण से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद और कोई विकल्प न होने और आस्था के चलते कई परेशानी उठाकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। (Betul ke prasiddh hanuman mandir)

आसानी से जुड़ सकता है नेशनल हाईवे से (Betul ke prasiddh hanuman mandir)

ज्ञापन में मांग की गई है कि लमटी वाले बाबा मंदिर की धार्मिक महत्ता और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस मंदिर को राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे एक सुगम सड़क मार्ग से जोड़ा जाए। मंदिर पहुंचने वाली सड़क हाइवे क्रमांक 69 के समीप स्थित अंडर ब्रिज के बाजू से होकर निकलती है, और इसे आसानी से हाईवे से सीधे जोड़ा जा सकता है। एक सीधा सड़क मार्ग बनने से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। (Betul ke prasiddh hanuman mandir)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment