
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Highway Accident: शुक्रवार की सुबह खेडी सांवलीगढ़ से 3 किलोमीटर दूर स्टेट हाइवे खेडी परतवाड़ा मार्ग पर ताप्ती घाट में ट्रक क्रमांक आरजे 11जीसी 5620 हापुड़ से धागा बण्डल भरकर अमरावती जा रहा था। इसी दौरान ताप्ती घाट के अंधे मोड़ पर सामने से आ रही एक जीप को बचाने के लिए रेलिंग से टकराकर मार्ग पर पलट गया।
बताया जाता है कि ट्रक में सवार चालक और क्लीनर दोनों को मामूली चोट आयी है। घटना के बाद रात में ही दो घंटे जाम लगा रहा। सुबह ट्रक क्रेन मशीन से उठाकर हटा दिया गया।
घटना की खबर लगते ही मौके पर खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी इरफ़ान कुरैशी महादेव कनाठे सहित अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई। ट्रक चालक ने बताया कि अगर वाहन रेलिंग से नही टकराता तो 100 फीट गहरी खाई में गिर जाता, लेकिन हमारी कोई गलती नही है।
- Also Read:Betul Crime News : भतीजे ने गला घोंटकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇