Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम

By
On:
Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम
Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Gst Action: मुलताई के अग्रवाल ज्वेलर्स पर आज जीएसटी भोपाल की टीम ने छापा मारा है। जीएसटी के अधिकारी सादी गाड़ियों में छापा मारने पहुंचे, जिनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

बताया जा रहा है कि लगभग एक करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का मामला होने पर ही भोपाल की यह टीम छापमार कार्रवाई करती है। फिलहाल जीएसटी के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। दोपहर 3 बजे से ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर उक्त कार्रवाई हो रही है।

Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम
Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम

जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर जयश्री चौहान के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एमपी-48/जेए-3330 सहित अन्य गाड़ियों में जीएसटी के अधिकारी सादे कपड़ों में अग्रवाल ज्वेलर्स पहुंचे। जिनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था।

Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम
Betul Gst Action: मुलताई में ज्वेलरी शॉप पर जीएसटी का छापा, जांच पड़ताल में जुटी टीम

पुलिस द्वारा चारों ओर से मकान को राउंडअप करने के बाद तलाशी शुरू की। टीम द्वारा विभिन्न बिल और स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। टीम के साथ भारी मात्रा में महिला पुलिस बल भी मौजूद है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News