Betul Election News : कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलियों ने लिए 13 नामांकन पत्र, जमा एक भी नहीं

Betul Election News : कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलियों ने लिए 13 नामांकन पत्र, जमा एक भी नहीं
Betul Election News : कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलियों ने लिए 13 नामांकन पत्र, जमा एक भी नहीं

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Election News: नामांकन फार्म लेने के लिए प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया है। आज कांग्रेस से सुखदेव पांसे ने फार्म लिया है। वहीं भाजपा के हेमंत विजयराव देशमुख और भाजपा के ही हरिराम नागले ने भी फॉर्म लिया है। शिवसेना के रजनीश गिरे ने भी फॉर्म लिया है। आज कुल 10 व्यक्तियों ने 13 नाम निर्देशन पत्र लिए हैं।

एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने बताया कि आज विधानसभा क्रमांक 129 मुलताई में कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

आज दिनेश पिता गुन्नू साहू निवासी बिहरगांव निर्दलीय, इंदलराव पिता भिवाजी खातरकर निवासी आस्टा बीएसपी, ईश्वरदास पिता गोमाजी साबले निवासी खेडलीबाजार आप, रजनीश पिता भास्कर गिरे निवासी मुलताई शिवसेना, हरीराम पिता जैराम नागले निवासी चिचंडा भा.ज.पा. शिवेंद्र पिता अमरलाल निवासी सातनेर निर्दलीय, सुखदेव पिता बसंतराव पांसे निवासी मूलताई ने 4, मनीष पिता अजाबराव धोटे निवासी बघोड़ा निर्दलीय, हेमंत पिता विजयराव देशमुख निवासी मुलताई भाजपा, सुनील पिता गणपति कास्लेकर निवासी सिपावा द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाए गए हैं। कुल 10 व्यक्तियों ने 13 नाम निर्देशन पत्र लिए हैं।