
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Election News: निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके, ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 40% से अधिक दिव्यांग जो मतदाता के रूप में मतदान करने मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते थे, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसके तहत आज सुबह से ऐसे मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। पूरी विधानसभा में 6666 दिव्यांग और 80 प्लस के मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।

26 रूट के लिए 26 मतदान दलों का किया गठन (Betul Election News)
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा बताया गया कि होम वोटिंग संपन्न कराई जा रही है। जिसके लिए कुल 26 मतदान दलों का गठन किया गया है। जो 26 रूट पर जाकर मतदान सम्पन्न करा रहे हैं।
इन दलों में दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुरक्षाकर्मी और एक वीडियो ग्राफर को नियुक्त किया गया है। इनके सेक्टर अधिकारी बीएलओ रहेंगे। वहीं ग्राम सचिव द्वारा मतदान कराने में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह 6 बजे मुलताई तहसील कार्यालय से सभी मतदान दल चुनाव सामग्री प्राप्त कर रवाना किया गया और मतदान करवा रहे हैं।
- Also Read: Bharat Atta: सरकार ने शुरू की ‘भारत आटा’ की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध

12 डी फार्म भरने वाले को उपलब्ध करवाई जा रही होम वोटिंग सुविधा
चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि मुलताई क्षेत्र में कुल 6666 ऐसे मतदाता है, किंतु उनमें से मात्र 299 मतदाताओं द्वारा 12 डी फार्म भरे गए थे, जिसके तहत उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सी-विजिल ऐप से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सभी शिकायतें निराकृत
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की अब तक 7 हजार 673 शिकायतें प्राप्त हुई है। ये सभी शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से मिली है और इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है।

शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए पहल (Betul Election News)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हुई है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की जानकारी त्वरित मिल सके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही सक्रिय है।
कोई भी नागरिक कर सकते शिकायत (Betul Election News)
इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से कर सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। श्री राजन ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी नागरिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है।
- Also Read: Skin Care : ग्लोइंग त्वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇