
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Crime News: नगर के दुर्गा पंडालों के आसपास जुआ चलने की सूचना पर पुलिस ने रात को कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने दो स्थानों पर 7 जुआरियों को पकड़ा भी है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 151 की कार्रवाई भी की है और इन्हें पैदल तहसील कार्यालय तक ले जाया गया। अन्य स्थानों पर भी पुलिस की दबिश से जुआरियों में भय व्याप्त है।
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मां भवानी मंडल के पीछे शास्त्री वार्ड में रविंद्र पिता बंसीलाल सोनी, मनीष पिता गोवर्धन पवार राजीव गांधी वार्ड, अल्केश पिता रामदास पवार भगत सिंह वार्ड को जुआ खेलते पकड़ा गया। उनसे 1890 रुपये जब्त किए गए।
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र के सामने बिरुल रोड पर हेमराज पिता होरीलाल नंदपुर आमला, समीर सोनेकर पिता राम कुमार सोनेकर आमला, रमेश पवार पिता हीरालाल पवार गुरुसाहब वार्ड, अरुण पिता रामसिंह पवार कामथ जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से 1830 जब्त किए गए हैं। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि थाने का जेल वाहन खराब होने से इन सभी को पैदल ही तहसील कार्यालय तक ले जाया गया है। इससे पुलिस की एक कोशिश यह भी रही कि जुआ खेलने वालों में यह संदेश चला जाये कि जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Betul Crime News)
Also Read: Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो हादसे, एक की मौत, चार घायल; अस्पताल में कराया भर्ती
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇