बैतूल अपडेट

Betul Crime News : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया और उसके चार साथी, 65 हजार से ज्यादा की राशि जब्त

Betul Crime News: Kotwali police arrested bookie and his four companions, seized more than 65 thousand

Betul Crime News : बाइक में चाबी लगी देखकर युवक का ललचाया मन, चुरा ली बाइक, सीसीटीवी में कैद होने से चढ़े पुलिस के हत्थे

बैतूल। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी के द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा, शराब सहित अवैध गतिविधियों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव के निर्देशन में सट्टा के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 हजार रुपए से ज्यादा की राशि और सट्टा पर्ची जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र में बंजरग फ्लावर दुकान के सामने गली में कोठी बाजार बैतूल में दबिश देकर आरोपी राजेश उर्फ पप्पू पाल सहित 05 लोगों को रुपये-पैसों से सट्टा पर्ची पर अंकों पर दाँव लगाकर हार-जीत का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकडे गये पांचों आरोपियों के कब्जे से सट्टा अंक लिखी हुई पर्चियां, लीड पेन, मोबाइल फोन व नगद राशि विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश उर्फ पप्पू पिता गेन्दालाल पाल उम्र 53 साल निवासी गांधी वार्ड कोठी बाजार, देवेन्द्र पिता नारायण विश्वकर्मा उम्र 43 साल, निवासी राजेन्द्र वार्ड, चुन्नीढाना, पवन पिता लखनलाल अमझरे उम्र 45 साल निवासी लोहिया वार्ड गंज, अजय पिता ईलराज सिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी गौठाना, साहबलाल पिता रामकिशन कुमरे उम्र 35 साल निवासी अर्जुन नगर शामिल हैं। इनके पास से 65,230 रूपये सहित सट्टा अंक लिखी पर्चियां, लीड पेन व मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

उपरोक्त रेड कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला स्तर पर गठित टीम व कोतवाली थाने के संयुक्त पुलिस बल के द्वारा की गई। इसमें निरीक्षक अजय सोनी, उपनिरीक्षक कविता नागवंशी, रवि ठाकुर, वशंज श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक विनोद इवने, प्रधान आरक्षक विनय पाण्डे, नीलेश, मांगीलाल, आरक्षक विकाश जैन और निलेश शामिल रहे।

Betul Crime News : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया और उसके चार साथी, 65 हजार से ज्यादा की राशि जब्त

Betul Crime News- एक कैमरा शहर के नाम ने बाइक चोरी के आरोपियों को पकड़वाया

सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान बाइक चोरी मामले का घोड़ाडोंगरी पुलिस ने खुलासा किया है। यह बाइक घोड़ाडोंगरी नगर के सराफा मार्केट में बीते दिनों चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी की अभिनव पहल एक कैमरा शहर के नाम अभियान का इस चोरी के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक कैमरा शहर के नाम अभियान के तहत बीते दिनों पुलिस ने दुकानदारों से दुकान के बाहर एक कैमरा लगाने की अपील की थी। जिसके तहत कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर कैमरे लगाए। एक बाइक चोरी कैमरे में कैद हो गई जिसकी मदद से पुलिस चोर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

घोड़ाडोंगरी के सराफा मार्केट में 30 अप्रैल को विवेक पिता दीपचंद अग्रवाल की बाइक चोरी हो गई थी। बाइक घर के पीछे के बगीचे के सामने चाबी लगी हुई खड़ी थी। फरियादी को जब बाइक खड़ी नहीं मिली तो घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिस पर मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू कर दी गई इस दौरान एक कैमरा शहर के नाम अभियान के तहत दुकानों के बाहर लगाए गए कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें 2 चोर बाइक चुराकर सारणी की ओर जाते दिखाई दिए। चोरों की फोटो के साथ सारणी एवं आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई।

8 मई को सारणी में आरोपी बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई एवं बाइक जप्त की गई।

आरोपी राजकुमार मारुति टेकाम 24 निवासी भतोड़िया कला थाना नायेगाँव जिला छिंदवाड़ा और दुर्गेश सेवकराम यदुवंशी 20 निवासी तिरमाऊ नायेगांव जिला छिंदवाड़ा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार, प्रधान आरक्षक भजनलाल, आरक्षक सतीश भाटिया, विनीत चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button