बैतूल अपडेट

Betul Crime News: बंद स्टोन क्रेशर पर लगातार हो रही चोरियां, पुलिस नहीं लिख रही शिकायत, सीसीटीवी में नजर आ रहे चोर

Betul Crime News: Thefts are happening continuously on the closed stone crusher, police are not writing complaint, thieves are seen in CCTV

Betul Crime News: बंद स्टोन क्रेशर पर लगातार हो रही चोरियां, पुलिस नहीं लिख रही शिकायत, सीसीटीवी में नजर आ रहे चोर

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Crime News: बैतूल के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में स्थित राठौर स्टोन क्रेशर को दो साल पहले तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया था। उसके बाद से क्रेशर बंद है। प्रशासन द्वारा क्रेशर को सील तो कर दिया गया, लेकिन क्रेशर की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की। यही कारण है कि यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

क्रेशर के संचालक जय राठौर ने बताया कि क्रेशर जब तहसीलदार ने सील किया है तो इसकी देखरेख भी करवानी चाहिए। वीरान पड़े इस क्रेशर से रोज कोई न कोई कीमती सामान अज्ञात लोगों द्वारा चोरी किया जा रहा है। जय राठौर के अनुसार एक एचएमटी कंपनी का ट्रैक्टर, एक पानी का टैंकर, कन्वेयर बेल्ट में लगी मोटरें, जाली सहित अन्य सामान चोरी हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस शिकायत लेने को तैयार नहीं है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और रोज क्रेशर से कुछ न कुछ चोरी हो रहा है।जय राठौर ने कोतवाली बैतूल में भी आवेदन पत्र दिया है।

उनका कहना है भले ही प्रशासन ने स्टोन क्रेशर को सील कर दिया, लेकिन राठौर स्टोन की संपत्ति मशीनें सुरक्षित नहीं है। हम यह आँख के सामने चोरी होते नहीं देख सकते। चोरियों से हमें भारी क्षति हो रही है, जो क्रेशर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखलाई दे रहे है। यह फुटेज जय राठौर ने पुलिस को भी उपलब्ध कराए है। इसके आधार पर पुलिस उन्हें पहचान कर पकड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button