Betul Crime: पौन किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, आठ गांवों में अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस ने दी दबिश

Betul Crime: पौन किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, आठ गांवों में अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस ने दी दबिश
Betul Crime: पौन किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, आठ गांवों में अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस ने दी दबिश

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Crime: मुलताई पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से लगभग पौन किलो गांजा जप्त किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने 8 अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई कर शराब भी जब्त की है।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने जानकारी दी कि मुलताई के ताप्ती वार्ड संतरा मंडी निवासी राजेश हुरमाडे से 630 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेश बड़ी मात्रा में गांजा बेच रहा है। जिस पर घेराबंदी कर राजेश को पकड़ा गया और तलाशी में उसके पास से गांजा मिला है। जिस पर एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है। युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

छापामार करवाई कर पकड़ी अवैध शराब (Betul Crime)

पुलिस अवैध रूप से शराब (Betul Crime) बेचने वालों के खिलाफ भी बड़ी मात्रा में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 8 गांव में छापा मार करवाई कर आठ लोगों को अवैध तौर पर शराब बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि सर्रा से उदल नरवरे, नंदकिशोर सूर्यवंशी, सावरी से मालू साहू, रामकिशोर साहू, डहुआ से चंपालाल बारंगे, हतनापुर से अमरलाल पवार और इटावा से शेषराव साहू को शराब बेचते हुए पकड़ा है। इधर पुलिस ने एक स्थाई वारंटी नाना पिता गुलाब सिंह ठाकुर (24 साल) को पकड़ा है। इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में स्थाई वारंट जारी हुआ था।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇