Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी… कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश

Betul Collector Inspection: Election preparations... Collector-SP reached, took strong room, gave these instructions to officers

Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी... कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश
Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी… कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Collector Inspection : कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने आज मुलताई आकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने कन्या स्कूल में चल रहे चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी देखा। उनके साथ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था।

Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी... कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश
Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी… कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश

बताया जा रहा है कि कलेक्टर, एसपी जिले में स्ट्रांग रूम सहित चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले हैं। मुलताई में उन्होंने हाई स्कूल मैदान में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया है। जल्द ही ईवीएम मशीन मुलताई पहुंच जाएगी। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम सील कर दिया जाएगा।

Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी... कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश
Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी… कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश

तहसीलदार अनामिका सिंह ने बताया कि कन्या स्कूल में चुनावी प्रशिक्षण चल रहा है। यहां भी अधिकारी पहुंचे थे और उन्होंने इसका भी निरीक्षण किया है। आज कलेक्टर, एसपी के साथ एसडीएम तृप्ति पटेरिया, एसडीओपी सुरेश पाल सिंह, तहसीलदार अनामिका सिंह, टीआई प्रज्ञा शर्मा, सीएमओ आरके इवनाती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी... कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश
Betul Collector Inspection : चुनावी तैयारी… कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम लिया, अफसरों को दिए यह निर्देश

एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि लगातार चेक पोस्टों का भ्रमण किया जा रहा है और नियमित निरीक्षण हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्व तरीके से निपटाने के लिए अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles