Best validity plan BSNL: कहीं नहीं मिलेगा इससे सस्ता रिचार्ज प्लान, यूजर्स बोले- जुग-जुग जीयो डियर बीएसएनएल

Best validity plan BSNL: एक वक्त था जब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का मजाक बनाया जाता था। प्राइवेट मोबाइल कंपनियां कम कीमत में एक से बढ़ कर सुविधा यूजर्स को मुहैया कराती थी, जिसके चलते मोबाइल यूजर बीएसएनएल की ओर देखते ही नहीं थे। यह बात अलग है कि तब भी बीएसएनएल के प्लान्स बेहद सस्ते थे। दूसरी ओर जब प्राइवेट कंपनियों के पास थोक में यूजर्स हो गए तो उन्होंने अचानक अपने प्लान्स के दाम काफी बढ़ा दिए।

इससे यूजर नाराज हो गए और उन्होंने बीएसएनएल की ओर रूख किया। बीएसएनएल ने इसका भी बेजा फायदा नहीं उठाया बल्कि नए यूजर्स को हाथों-हाथ लिया। इसके साथ ही कई सस्ते प्लान्स पेश किए जो कि अन्य प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले बेहद किफायती है। आज बीएसएनएल के पास आकर्षक और सस्ते प्लान्स की एक लंबी रेंज है। इसके साथ ही अपनी सर्विस की क्वालिटी भी सुधारी है। यही कारण है कि अब यूजर्स को बीएसएनएल बेहद भा रहा है।

सब पर भारी पड़ रहे बीएसएनएल प्लान

अब बात करते हैं इसके प्लान्स की। हाल ही में ट्राई ने वैलिडिटी वाउचर्स भी शुरू करने के निर्देश सभी टेलीकॉम कंपनियों को दिए थे। इस मामले में भी बीएसएनएल अन्य कंपनियों पर भारी पड़ रहा है। वैलिडिटी के लिए भी बीएसएनएल के पास कई विकल्प मौजूद है। इनकी खास बात यह है कि यह प्लान वैलिडिटी बढ़ाने के साथ-साथ कॉलिंग और नेट की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

बेहद उपयोगी है 107 रुपये वाला प्लान

कई लोग ऐसे हैं जिन्हें नेट की अधिक जरुरत नहीं होती है वहीं बात भी बेहद कम करना होता है। हालांकि कई कारण है जिनके चलते उन्हें अपनी सिम चालू रखना होता है। ऐसे यूजर्स के लिए बीएसएनएल का 107 रुपये वाला वेलिडिटी प्लान बेस्ट कहा जा सकता है। इसके फीचर्स अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहद शानदार और सभी पर भारी पड़ते हैं।

पूरे 35 दिनों तक एक्टिव रखता सिम

अन्य कंपनियों के प्लान्स जहां 28 से 30 दिन तक ही सिमटे रहते हैं वहीं मात्र 107 रुपये वाला बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी देता है। एक बार इस प्लान से रिचार्ज करा लेने के बाद यूजर को पूरे 35 दिनों तक दोबारा रिचार्ज कराने की सोचना भी नहीं पड़ता। इसके साथ ही उसके मोबाइल से जुड़े सभी काम भी चलते रहते हैं।

कॉलिंग के साथ डेटा भी उपलब्ध

ऐसा नहीं है कि यह प्लान 107 रुपये में मात्र वैलिडिटी ही बढ़ाता है। यह प्लान इसी मूल्य में कॉलिंग की सुविधा और डेटा भी मुहैया कराता है। इस प्लान में 35 दिनों के भीतर 200 मिनट की कॉलिंग और 3 जीबी डेटा इससे यह प्लान केवल इनकमिंग के लिए ही नहीं बल्कि जरुरी पड़ने पर आउटगोइंग सुविधा और इंटरनेट भी उपलब्ध कराता है। इससे इन कार्यों के लिए अलग से रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं पड़ती। यही कारण है कि यह प्लान पहली पसंद बन गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment