देश/विदेश अपडेट

Best Investment SIP : रोज सिर्फ 10 रुपए बचाकर भी बन सकते है करोड़पति, ये रहा फार्मूला, कोई और नहीं बताएगा

Best Investment SIP: You can become a millionaire even by saving only 10 rupees daily, here is the formula, no one else will tell

Best Investment SIP : रोज सिर्फ 10 रुपए बचाकर भी बन सकते है करोड़पति, ये रहा फार्मूला, कोई और नहीं बताएगा
Best Investment SIP : करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता, लेकिन एक सरल सूत्र का पालन कर रोज सिर्फ 10 रुपए की बचत कर आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको शायद इस बात पर यकीन ना हो, लेकिन ऐसा हो सकता है। आप रोज सिर्फ 10 रुपए बचाकर करोड़पति बन सकते है। इसके लिए आपको एक फार्मूला को फॉलो करना होगा। ये फार्मूला अपनाने के बाद आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। तो आइए बताते हैं कि किस तरह 10 रुपए बचाकर करोड़पति बना जा सकता है।

10 रुपए रोज बचाकर इतने दिन में बन जाएंगे करोड़पति

आप रोजाना 10 रुपये बचा लेते हैं तो एक महीने में यह 300 रुपये हो जाते हैं। इसे म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में एसआईपी करें। अगर आप 35 साल तक हर महीने 300 रुपये का एसआईपी करते हैं और उस पर 18 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 35 साल बाद आपको कुल 1.1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा।

क्‍या होती है एसआईपी

आज कल म्यूच्यूअल फण्ड का नाम तो सबने सुना है और एसआईपी के बारे में भी सभी लोग जानते है। लेकिन सही जानकारी नहीं होने से लोग इसमें निवेश नहीं करते। जबकि SIP म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual fund) में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके जरिए आप हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह है, लेकिन यहां आपको बैंक से बेहतर रिटर्न मिलता है। हर महीने आपके बैंक खाते से तय रकम काटकर SIP में निवेश किया जाता है।

कर सकते है डेली एसआईपी

यदि आप दिन के हिसाब से बचत करना चाहते है तो आप दैनिक आधार पर एसआईपी (Daily SIP) कर सकते है। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो व्यवसायी हैं या ऐसे पेशे से जुड़े हैं जहां दैनिक आय होती है। दैनिक एसआईपी में आपको मिलने वाला रिटर्न फंड प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे आपके पैसे को किस प्रकार के फंड में निवेश करते हैं। लार्ज कैप फंड्स में रिटर्न समान रहता है, इसलिए इस फंड में निवेश सुरक्षित है।

साप्‍ताहिक और मासिक एसआईपी

डेली एसआईपी (Daily SIP) की तुलना में वीकली एसआईपी (Weekly SIP) में निवेश की किस्त आपके बैंक खाते से महीने में 4 बार कटती है। आप छोटी राशि का निवेश करें। इससे बाजार का जोखिम कम हो जाता है। जब बाजार नीचे होता है तो साप्ताहिक एसआईपी से ज्यादा यूनिट आती हैं। मासिक एसआईपी (Monthly SIP) छोटे निवेशकों और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसे मैनेज करना बहुत ही आसान है। इसके जरिए अगर लंबे समय के लिए निवेश किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button