Barwani News : आदिवासियों के हक के लिए धरने पर बैठे सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी

By
On:

बड़वानी। Barwani News मध्यप्रदेश के सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि सेंधवा ग्रामीण थाना परिसर में धरने पर बैठे विधायक मोंटू सोलंकी ने पुलिस पर चोरी के मामले में आदिवासी युवक से मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि युवक का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, विधायक ने TI सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित के परिजनों ने ग्रामीण थाना पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है, कि सेंधवा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम जामपाठी के मीठा सेनानी को सेंधवा सिविल अस्पताल में परिजन इलाज हेतु लेकर पहुँचे थे , डाक्टरो ने मीठा की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया डॉक्टर के अनुसार मीठा सेनानी अनकॉन्शियस था इसलिए उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पीड़ित के काका का कहना है कि मीठा एक शादी समारोह में गया था वहां पर उसे पर चोरी का इल्जाम लगा था, जिसको लेकर ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा उसे थाने पर बुलाया गया था। लेकिन, पुलिस द्वारा उसे इतना मारा गया कि वह अनकॉन्शियस हो गया। फिलहाल मीठा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आज दोपहर में ग्रामीण थाना का घेराव करने के पोस्ट भी वायरल हो रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment