बॉलीवुड जगत में खूबसूरत हसीनाओं की कोई कमी नहीं है। किन्तु इस समय 44 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने लाल साड़ी में सभी को अपना दीवाना बना दिया है। अगर आप भी इनके खुबसुरत लुक को एक बार देख ले तो आप भी तारीफ पर तारीफ करने लगेंगे। जैसा कि आप एक्टर श्वेता तिवारी को जानते है इनका पहले भी खूबसूरती का जलवा बरकरार था और इस लुक ने आज भी वही जलवा बरकरार रखा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है फोटो
श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों वह रेड साड़ी वाली खूबसूरत तस्वीरों से चर्चा में आ गई है। इन खूबसूरत तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता है कि यह दो बच्चों की माँ है। आज भी इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी 25 साल की कच्ची कली लग रही है। आप इनकी तस्वीरें इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते है।
श्वेता तिवारी की शादी की तस्वीरें भी हुई थी वायरल
श्वेता तिवारी की विशाल आदित्य सिंह के साथ में शादी की फेक तस्वीरें वायरल हो गई थी। इन तस्वीरों पर लोगों ने काफी कमैंट्स किये थे। विशाल आदित्य सिंह ने भी कह दिया था की लोगों को जो सोचना है वह सोच सकते है।
खास खबरे
- Today Betul-Indore Mandi Bhav: बैतूल और इंदौर मंडी में आज 12 मार्च 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Cobra ka video: घंटों की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू, फिर कोबरा ने दिखाया शाही अंदाज
- Holi Songs 2025: इस होली पर “रंगीलो मेरो बलमा” की है धूम, आग की तरह फ़ैल रहा आकृति नेगी का मस्ती भरा यह गाना
- Betul crime news: दो पिकअप सहित गोवंश की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 मवेशी कराए गए मुक्त
- Madhyapradesh Samachar: मध्य प्रदेश में चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान, तीन महीने में किए जाएंगे यह महत्वपूर्ण कार्य