▪️पंडित मधुसूदन जोशी, भैंसदेही ▪️
पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
दीपावली पूजन मुहूर्त (चौघड़िया अनुसार)
• शुभ 13:34 से 14:57
• शुभ 17:42 से 19:20
• अमृत 19:20 से 20:57
• चर 20:57 से 22:34
• गोधूली बेला : 17:00 से 18:00
स्थिर लग्न
वृश्चिक 07.02 से 09.18
कुम्भ 13.10 से 14.43
वृषभ: 17.55 से 19.53
सिंह रात्रि 00.22.51 से 02.34
पावन-दीपावली महापर्व की आप सभी को परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं…
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) आश्विन माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह
तिथि- चतुर्दशी 14:44:23, पश्चात-अमावस्या
दिन- रविवार, सूर्य प्रविष्टे 26 कार्तिक गते
नक्षत्र- स्वाति 26:50:22
योग- आयुष्यमान 16:22:57, पश्चात-सौभाग्य
करण- शकुनी 14:44:23, तत्पश्चात-चतुष्पद
सूर्य- तुला राशिगत
चंद्र- तुला राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 06:42:13
सूर्यास्त- 17:27:49
दिन काल- 10:45:35
रात्री काल- 13:15:11
चंद्रास्त- 16:44:33
चंद्रोदय- 30:28:00
राहू काल- 16:07-17:28 अशुभ
यम घंटा- 12:05-13:26 अशुभ
अभिजित- 11:44-12:27 शुभ
दिक-शूल- पश्चिम दक्षिण-पश्चिम दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज रविवार के दिन पान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज चतुर्दशी एवं अमावस्या तिथि के दिन तिल का तेल खाना-लगाना निषिद्ध है। स्त्री-सहवास वर्जित है। धन एवं शरीर की हानि होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
आज का राशिफल
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा उतार चढ़ाव वाला रह सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आपकी सेहत थोड़ी सी नरम रहेगी। आपको पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। अपने खानपान का ध्यान रखें, बाहर का खाना खाने का परहेज करें, आपका पेट और अधिक खराब हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आप व्यापार में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, परंतु उसे करने मे आपको घाटा होगा। आप थोड़ा सा सावधान रहें। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपका पार्टनर भी आपको धोखा दे सकता है। आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहें, अन्यथा आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका मिला जुला रहेगा। आप अपना निजी वाहन चलाते हैं या गाड़ी इत्यादि का प्रयोग करते हैं तो आप गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, अन्यथा आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातक अपने दफ्तर में किसी से भी ज्यादा फालतू की बातचीत ना करें, अन्यथा आप किसी प्रकार के बाद विवाद में फंस सकते हैं और आपको अपनी नौकरी में किसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। व्यापार में आपको लाभ प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपको अपना व्यापारिक साथी छोड़ सकता है, उसके बाद भी आपका व्यापार अच्छे से चलेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
- यह भी पढ़ें: Diwali 2023 : यहां दिवाली पर होगी हाथियों की दावत, थोक में मिलेगी खुराक, हो रही यह अनूठी पहल
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा रहेगा। नये व्यापार में आप अधिक तरक्की कर सकते हैं। यदि आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो आपका कार्य बन सकता है। आपका व्यापार उन्नति करेगा। आपका पार्टनर भी आपका पूरा सहयोग देगा और आप अपनी पार्टनर की सहायता से आप व्यापार को आगे तक लेकर जा सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको उन्नति की प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी नौकरी में मन लगाकर कार्य करें अन्यथा, आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी से भी गलत बात ना करें, नहीं तो, आपके पास पड़ोस में किसी से आपका वाद विवाद हो सकता है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार ठीक चलेगा। आप यदि किसी प्रकार की कोई नई प्रॉपर्टी या जायदाद खरीदना चाहते हैं तो आप उसमें अपना धन का निवेश कर सकते हैं, शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में यदि आप पैसा लगाते हैं तो उसमें भी आपको लाभ मिल सकता है। राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके नए लोगों से संपर्क बनेंगे, आप नया कार्य कर सकते हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। यदि आप अपने कार्य की व्यस्तता के कारण बहुत समय से अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं तो आप अपने बच्चों को समय दें, अन्यथा आपका परिवार आपसे रुस्ट हो सकता है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। सेहत की बात करें तो आप अपने सेहत का विशेष ख्याल रखें। आपको कमर दर्द या कंधे का दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए आप अच्छे से डॉक्टर को दिखा कर दवाइयां खाएं। आपको फेफड़ों में इन्फेक्शन भी हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं, जहां पर आपके हाथ कोई बड़ा और नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है, और आप उस प्रोजेक्ट को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत करेंगे। आप अपने परिवार के छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें, उनको चोट इत्यादि लग सकती है और उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। आपकी जीवन साथी के साथ कोई बहस हो सकती है, अतः शांत रहें। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका मध्यम रहेगा। आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा। आपको व्यापार में आर्थिक उन्नति मिल सकती है। आपको परिवार पूरा सहयोग देगा, जिससे आपका व्यापार और अधिक उन्नति कर सकता है, और आपको अपने व्यापार को बढ़ाने के भी नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो आर्थिक स्थिति सुधरी हुई रहेगी। आपको धन की किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप धन का निवेश कर सकते हैं। आपको अपनी आय बढ़ाने का एक नए साधन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपकी आय और अधिक बढ़ सकती है। आपको उन्नति भी प्राप्त हो सकती है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने परिवार के साथ बैठकर नया घर या कार इत्यादि खरीदने की योजना बना सकते हैं। यह विचार आपके लिए बहुत अधिक शुभ रहेगा। आपकी सेहत के बारे में बात करें तो आपकी सेहत कुछ नरम रहेगी। आप दवाइयां समय पर खाते रहें, इससे आपकी सेहत जल्दी ही ठीक हो सकती है। आप एकदम स्वस्थ हो सकते हैं। आपके परिवार में कोई नया व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसकी आपको बहुत अधिक देखभाल करनी पड़ सकती है, परंतु आप किसी भी प्रकार से हिचकीचायें नहीं, आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन थोड़ा सा नोक झोक वाला रहेगा। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो अपने ऑफिस में आप चुनौतियों से घिरे रहेंगे, परंतु आप सभी चुनौतियों को अच्छे तरह से पूरा कर सकेंगे, जिससे आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपका अपने जीवन साथी के साथ में वाद विवाद बढ़ सकता है। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपके परिवार में कलह का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। आपके गर्दन में दर्द या पेट में दर्द से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपके घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है। उनकी आव भगत में आपका सारा दिन व्यतीत हो सकता है। आप शाम के समय में थकावट भी महसूस कर सकते हैं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
- यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका सही रहेगा। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। आप अपने किसी विशेष अतिथि के यहां अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आप थोड़ा सा सावधान रहें, आपको नौकरी में किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप अपने बॉस से शिकायत कर सकते हैं। आपके बॉस आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, जिन्हे पूरा करके आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी। आपके घर पर किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसके आने से आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि भी मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को और अधिक बढ़ाने के लिए कुछ नया कार्य कर सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, किसी मंदिर में आप दान पुण्य कर सकते हैं। अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहें, आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब हो सकता है। आपको सर दर्द या माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको बहुत अधिक उन्नति मिल सकती है। आपके व्यापारिक मित्र आपका बहुत अधिक सहयोग दे सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ में बैठकर कोई मकान या कार आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपकी यह योजना कामयाब रहेगी। आपको अपनी योजनाओं में अच्छा निवेश मिल सकता है। यदि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके शेयर्स बहुत अधिक ऊंचे दामों पर बिक सकते हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
- यह भी पढ़ें: Diwali Puja Shubh Muhurat: कल दिवाली पर इतने बजे का शुभ मुहूर्त, ऐसे करेंगे पूजा तो माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
11 कुम्भ राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचें, अन्यथा छोटा विवाद किसी झगड़े का रूप ले सकता है। आपके परिवार में कलह भी हो सकती है। आपके परिवार में किसी बात को लेकर कोई विवाद हो रहा है तो आप उससे थोड़ा सा दूर रहें। आपकी मुलाकात किसी व्यक्ति से हो सकती है। जो आपके लिए अधिक खास रहेगा, जिसके मिलने से आपकी बहुत सारे कार्य बनेंगे। आपका रिश्ता जीवनसाथी के साथ बहुत अधिक मधुर रहेगा। आप शाम को अपने दोस्तों के साथ में समय बिता सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए भी जा सकते हैं। जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे। संतान के भविष्य को लेकर आपके मन में थोड़ी सी चिंता हो सकती है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आप अपने गुस्से पर काबू रखें, आपका किसी से झगड़ा हो सकता है। आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहें। आप अपने सभी संबंधियों से बात करते समय थोड़ा वाणी पर नियंत्रण करके बात करें, अन्यथा आपकी बात सामने वाले को बुरी लग सकती है। आपका मन अपनी प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकता है। आपके हाथ से धन बहुत अधिक खर्च हो सकता है। व्यापारिक जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको उन्नति मिल सकती है। आपका व्यापार ज्यादा अच्छा नहीं चलेगा। आपको किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। आपको व्यापार में धन का लाभ हो सकता है, जिससे आपका आर्थिक स्तर ऊंचा उठ सकता है। आपका मन आपके परिवार के किसी सदस्य को याद करके बहुत अधिक भावुक हो सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
- यह भी पढ़ें: PM Kisan: पक्की खबर! किसानों को सरकार का दिवाली तोहफा, इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त
सुविचार !
“उत्तमस्य क्षणं कोपो, मध्यमस्य प्रहरदव्यं।
अधमस्य त्वहोरात्रे, पापिष्ठो नैव मुञ्चति॥”
भावार्थ :- उत्तम श्रेणी के लोगों को किसी भी कारण से क्रोध आता है तो वह क्षण मात्र तक ही रहता है, मध्यम श्रेणी के लोगों का क्रोध दो प्रहर तक ही रहता है, जबकि निम्न श्रेणी के लोगों का क्रोध एक दिन और एक रात तक ही रहता है। परन्तु जो पापी और निकृष्ट व्यक्ति होते हैं वे क्रोधित होते हैं, उनका संग कभी भी नहीं छोड़ा जाता, अर्थात वे सदैव क्रोधित ही रहते हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।