Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 30 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति

Aaj ke indore mandi bhav: किसान भाइयों को विभिन्न कृषि उपजों के दैनिक भाव की जानकारी होना बेहद जरुरी है। इससे यह फायदा होता है कि वे अनजाने में अपनी उपज औने-पौने भाव में बेचने से बच जाते हैं। उपज का वाजिब भाव मिलने से उनकी महीनों तक की गई कड़ी मेहनत का सही फल प्राप्त हो जाता है। इसी सोच के साथ ‘बैतूल अपडेट’ के द्वारा रोजाना कृषि उपज मंडी के भाव उपलब्ध कराए जाते हैं।

मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर है। प्रदेश भर में विभिन्न वस्तुओं के दामों में कमी या बढ़ोतरी में यहां के भावों की मुख्य भूमिका रहती है। कहा जाता है कि इंदौर का बाजार (Indore Market) ही प्रदेश भर के कारोबार की दशा और दिशा तय करता है। (Aaj ke indore mandi bhav)

यही कारण है कि प्रदेश भर के कारोबारियों की नजर इंदौर पर टिकी रहती है। अनाज के कारोबार की भी यही स्थिति है। राज्य भर के कारोबारी और किसान इंदौर मंडी के भाव पर नजर रखते हैं। उनकी यह तलाश आसान करने अब ‘बैतूल अपडेट’ द्वारा प्रतिदिन इंदौर मंडी के भाव उपलब्ध कराए जाएंगे। (Aaj ke indore mandi bhav)

Aaj ke indore mandi bhav: आज 30 अप्रैल 2025 को इंदौर मंडी में कृषि उपजों और सब्जियों के भाव (Aaj ke indore mandi bhav)

रिपोर्ट – भुगतान पत्रक अनुसार

फसलकुल आवक (टन में)न्यूनतम दरउचत्तम दरमॉडल दर
इमली6.53450067104500
सोयाबीन93.7156045254155
चना25520057705200
डॉलर चना87585098808000
गेहूं157237228852520
मक्का/भुट्टा2.46197419741974

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment