
▪️ पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (29 दिसंबर, 2023)
ॐ गं गणपतये नमः
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- द्वितीया 07:59:08 तत्पश्चात-तृतीया
दिन- शुक्रवार, सूर्य प्रविष्टे 14 पौष गते
नक्षत्र- पुष्य 27:08:37
योग- वैधृति 26:27:20
करण- गर 07:59:08 तत्पश्चात-वाणिज्
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- कर्क राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण
सूर्योदय- 07:14:16
सूर्यास्त- 17:31:47
दिन काल- 10:17:30
रात्री काल- 13:42:49
चंद्रास्त- 09:10:10
चंद्रोदय- 19:39:01
राहू काल- 11:06-12:23 अशुभ
यम घंटा- 14:57-16:15 अशुभ
अभिजित- 12:02-12:44 शुभ
गंड मूल- 27:09 से अहोरात्र अशुभ
दिक-शूल- पश्चिम, पश्चिमोत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज शुक्रवार के दिन दही खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज द्वितीया तिथि के दिन छोटा बैगन या कटेहरी खाना वर्जित है। पुत्र एवं धन की हानि होती है। तृतीया तिथि के दिन परवल खाने से शरीर में रोग होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (aaj ka rashifal aur panchang)
चर- 07:14 – 08:31
लाभ- 08:31 – 09:49
अमृत- 09:49 – 11:06
शुभ- 12:23 – 13:40
चर- 16:15 – 17:32
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (aaj ka rashifal aur panchang)
लाभ- 20:56 – 22:40
शुभ- 24:23 – 26:06
अमृत- 26:06 – 27:49
चर- 27:49*- 29:32
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (aaj ka rashifal aur panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (aaj ka rashifal aur panchang)
शुक्र- 07:14 – 08:06
बुध – 08:06 – 08:57
चन्द्र- 08:57 – 09:49
शनि- 09:49 – 10:40
बृहस्पति- 10:40 – 11:32
मंगल- 11:32 – 12:23
सूर्य- 12:23 – 13:14
शुक्र- 13:14 – 14:06
बुध -14:06 – 14:57
चन्द्र- 14:57 – 15:49
शनि- 15:49 – 16:40
बृहस्पति- 16:40 – 17:32
रात्रि का होरा चक्र (aaj ka rashifal aur panchang)
मंगल- 17:32 – 18:40
सूर्य- 18:40 – 19:49
शुक्र- 19:49 – 20:57
बुध- 20:57 – 22:06
चन्द्र- 22:06 – 23:15
शनि- 23:15 – 24:23
बृहस्पति- 24:23 – 25:32
मंगल- 25:32- 26:40
सूर्य- 26:40 – 27:49
शुक्र- 27:49- 28:57
बुध- 28:57 – 30:06
चन्द्र- 30:06 – 31:15
आज का राशिफल (aaj ka rashifal aur panchang)
♣मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग टारगेट वाला कार्य करते हैं उन्हें थोड़ा सा दबाव पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो टेलीकम्युनिकेशन का व्यापार करने वाले जातक कुछ परेशान हो सकते हैं, आप तरीके से कम करें बिजनेस में आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी, बस आप मेहनत करते रहें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने लक्ष्य को लेकर ईमानदार रहें। सच्ची लगन और मेहनत से आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपनी करियर बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप किसी परेशानी में फंसेंगे तो आपके मित्र आपका पूरा साथ देंगे और आप अपने मित्रों की सहायता से उस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं। आपके घर में जो भी कीमती सामान है, उसे बहुत ही संभाल कर रखें, अन्यथा आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मीठा खाना खाने से परहेज करें। आपका वजन अत्यधिक बढ़ सकता है, जो बहुत सारे रोगों को न्योता दे सकता है। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Funny Chutkule: टीचर- “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा” इस मुहावरे का क्या मतलब है ? पप्पू….पढ़िए मजेदार जोक्स
♣वृषभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के जो लोग कला और मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है, उनके ऊपर कार्य का बहुत अधिक प्रेशर रहेगा, जिसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, जिससे उनके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो आप दिखावे में आकर कोई भी कार्य न करें, बल्कि अपने मन की संतुष्टि और माता-पिता के लिए कोई भी कार्य करें, जिससे उन्हें खुशी मिले। आप अपने परिवार के सदस्यों के पैसे से मदद कर सकते हैं। उनकी कुछ परेशानियां हल हो सकती हैं। आपको पीछे नहीं हटना चाहिए। हर संभव प्रयास करना चाहिए। वाहन चलाने में सावधानी बरतें, क्योंकि आपकी वाहन से कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है, जिसके कारण आपको शारीरिक चोट भी लग सकती है और आपका मन बहुत अधिक परेशान भी हो सकता है। आप अपने आस-पास के क्षेत्र से बहुत अधिक सावधान रहें, कुछ लोग आपको उकसा कर आपका नाम खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसीलिए आप बेवजह के विवादों से दूर रहें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Majedar Chutkule: टीटू डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द के भी दांत निकाल लेते हो ? पढ़िए मजेदार चुटकुले…..
♣मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके करियर की स्थिति आपके फेवर में रहेंगी, आप अनावश्यक रूप से किसी प्रकार का कोई विचार ना करें। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने स्वभाव में सरलता और विनम्रता बनाए रखें, रूखापन के स्वभाव का त्याग करें, अन्यथा रूखेपन का आपके व्यापार पर भी असर पड़ सकता है। आपको हानि हो सकती है। आप अपने व्यापार में नए-नए ग्राहकों को बनाने का प्रयास करें। यदि आप कोई कार्य कर रहे हैं तो आप अपने मन को शांत रखें। युवा जातकों की बात करें तो जिन जातकों की वाणी में बहुत अधिक तीव्रता और तीखी प्रतिक्रिया है, उन्हें यह सब प्रतिक्रिया से बचना चाहिए। अगर आपको किसी से बात बोलते भी हैं तो, आप अपने स्वभाव अच्छा रखें। तेज आवाज में बात ना करें। शांति के साथ और सामान्य शब्दों में अपनी बात को रखने का प्रयास करें। अपनों के साथ पैसे को लेकर पारदर्शिता रखनी चाहिए। कोई भी हिसाब होता है तो आमने-सामने बैठकर करना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी किसी में कोई बहम नहीं होती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो बीमारी छोटी हो या बड़ी किसी भी बीमारी मे ज्यादा लंबे समय तक लापरवाही नहीं करनी चाहिए, तत्काल ही उसका इलाज करवाना चाहिए। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। संतान की ओर से आप प्रसन्न रहेंगे। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (aaj ka rashifal aur panchang)
♣कर्क राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सरकारी नौकरी करने वालों को स्थान परिवर्तन की संभावना दिख रही है। आपका यदि कोई अभी तक तबादला नहीं हुआ है तो आपकी सीट बदल सकती है और आपका दूसरे स्थान पर तबादला हो सकता है। जहां पर आपको पहले नौकरी की अपेक्षा अधिक वेतन भी प्राप्त होगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो लोहे का व्यापार करने वाले जातकों को बहुत अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, वहीं दूसरे व्यापारियों का भी काम धंधा चलता रहेगा। परंतु उनकी स्थिति सामान्य रहेगी। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा। वह कठिन काम भी मिनट में निपट सकेंगे। युवा जातकों का मन किसी बात को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। यदि आपका घर का कोई कार्य पेंडिंग पड़ा हुआ है तो आपको वह निपटाना चाहिए। त्योहारों के समय में अपने जीवनसाथी का घर की साफ सफाई में हाथ बटा सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको आंखों में दर्द और जलन की शिकायत हो सकती है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं। यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो कुछ समय आराम करें। आंखों को रेस्ट मिलेगा। आप समाज के लिए जो भी कार्य करेंगे, उसमें एक रुपता ही नजर आएगी। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: पहले किसी को छींक आती थी तो चलता आदमी रुक जाता था कि.. ‘कहीं मेरा…..
♣सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर के कार्यों को जल्दी से जल्दबाजी में निपटाने का प्रयास न करें, अन्यथा आपसे कोई कार्य गलत हो सकता है और आपको अपने अधिकारियों के डांट खानी पड़ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो होटल रेस्टोरेंट के व्यापारियों को उत्पाद की गुणवत्ता पर बहुत अधिक ध्यान देना होगा, अन्यथा आपका ग्राहक आपसे नाखुश हो सकते हैं। गुणवत्ता से ही आपका नाम सब जगह पर होगा। युवा जातकों की बात करें तो आप किसी भी कार्य को करने में किसी प्रकार का कोई आलस ना करें, युवाओं के लिए यह ठीक नहीं रहेगी। यदि आपको किसी प्रकार की कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो आप खाली ना बैठें, मेहनत करते रहें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आपके भाई बहनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप उन्हें सहारा दें और समझाएं, कि बुरे दिन जल्दी ही चले जाएंगे और अच्छे दिन अवश्य आएंगे। सुबह के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने आपको और जवान महसूस करेंगे। आपके ही शारीरिक कष्टो में कुछ कमी हो सकती है, जिसके कारण आपका मन संतुष्ट भी रहेगा। आप अपने बड़े बुजुर्गों से किसी प्रकार का वाद विवाद ना करें और ना ही किसी बात का उल्टा जवाब दें। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (aaj ka rashifal aur panchang)
♣कन्या राशि :- आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सॉफ्टवेयर कंपनी में जुड़े हुए लोगों को बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है। अधिक कार्य करने के कारण आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं और आपको थकावट भी हो सकती हैं। कंपनी में काम अधिक होने पर सभी को कार्य करना पड़ता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने प्रतिष्ठान में आने वाली महिला ग्राहकों को नाराज ना करें। उनके साथ बहुत अधिक विनम्रता के साथ पेश आएं और उनके मान सम्मान का भी ख्याल रखें। मान सम्मान आपके व्यापार में बहुत अधिक लाभ दिला सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आप बहुत अधिक खुश होंगे। इस खुशी का आप बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। आपके कार्य, व्यवहार और प्रतिभा से आपको बहुत अधिक मान सम्मान मिलेगा। सभी सदस्य आपका मान सम्मान भी करेंगे। आप अनावश्यक यात्रा से बचकर रहें, आप अपनी छवि को सामाजिक रूप में दिखावा करने के लिए किसी भी प्रकार का ज्ञान ना बाटें, आप उतना ही बोलें, जितना आवश्यक है, अन्यथा सामने वाला आपका अपमान भी कर सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि.. परीक्षा कक्ष की छत में…
♣तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने सहकर्मियों के साथ कंपटीशन के लेवल पर कार्य करेंगे, स्वस्थ वातावरण में कंपटीशन होना कोई बुरी बात नहीं है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप किसी प्रकार की कोई डिटेल के लिए धन का निवेश करना चाहते हैं तो, आप थोड़ा सा रुकें, अन्यथा आपको कोई नुकसान हो सकता है, जिसके लिए आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी ऊर्जा को अच्छे कार्यों में लगाने का प्रयास करें। जिससे आपको बहुत अधिक बेहतर परिणाम मिलेंगे। अपनी ऊर्जा को आप अपने गुस्से में न बदलने दें, बल्कि ऐसे समय में आप नए-नए क्रिएटिविटी करने का प्रयास करें। आपके घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे मिलकर आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप सर्दी जुकाम इत्यादि से परेशान हो सकते हैं, जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। यदि कोई समस्या महसूस हो रही है तो तत्काल डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाएं। किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, समाज में यदि आपके पास कोई जरूरतमंद व्यक्ति मदद के लिए आए तो, आप उसकी मदद करने का प्रयास करें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: 10 डॉक्टर 5 इंजीनियर और 1 टीचर है लीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट….
♣वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में उच्च अधिकारियों से महत्वपूर्ण राय ले सकते हैं, जिससे उनका काम और आसान हो जाएगा और आपको मान सम्मान और प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपेक्षित मुनाफा ना मिलने के कारण आप बहुत अधिक दबाव में आ सकते हैं, किंतु आप धैर्य के साथ काम करें। आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुटे रहें, आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। अपने नेटवर्क को और अधिक मजबूत करने के लिए आपको लोगों से स्वयं ही मिलना होगा। आप लोगों से परिचय करें और फिर बाद में उनसे दोस्ती भी करें. खान-पान की बात करें तो आप अपने खान-पान में मोटे अनाजों का सेवन अधिक से अधिक करें। यदि आपके परिवार में कोई विवाह के योग्य युवक या युवती है तो उनका रिश्ता पक्का हो सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको कब्ज को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, इसीलिए आप संतुलित भोजन करें तथा रेशे वाली सब्जियां खाएं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: जब मैंने उसे दसवीं क्लास में प्रपोज किया तो उसने कहा मुझे अपना कैरियर बनाना है, मेरे कुछ….
♣धनु राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिस में बिना किसी रूकावट के अपने काम को सुचारू रूप से करते चले जाएंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं, और आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी की कहीं निवेश संबंधी डील पक्की करना चाहते हैं तो पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अधिक क्रोध न करें, क्योंकि आपका थोड़ा सा क्रोध ही आपका सारा दिन के लिए आपका मूड ऑफ कर सकता है। आपके परिवार में बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा तथा बच्चे आपका नाम रोशन करेंगे। जिसे केवल आप ही नहीं आपका पूरा परिवार आपके बच्चों से बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप ठंडी चीजों को खाने का परहेज करें, अन्यथा आपका गला खराब हो सकता है। आपको सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से प्रभावशाली लोगों की सलाह प्राप्त हो सकती है, जिससे आपको नए रास्ते प्राप्त होंगे और आपकी राह बहुत अधिक आसान हो सकती है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (aaj ka rashifal aur panchang)
♣मकर राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपका बेहतर प्रदर्शन रहेगा, जिसके चलते आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक खुश रहेंगे और तारीफ करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने कोई नया नया व्यापार शुरू किया है, उसको जमाने में कुछ समय तो लगेगा ही, परंतु मुनाफा भी नहीं होगा, इसीलिए आप इस प्रकार कोई तनाव न लें, मेहनत करते रहें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और भविष्य में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने मित्रों के सहयोग से सभी कार्यों को पूरे कर सकेंगे। आपको अपने मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि अपने रिश्तों को आप बचाए रखना चाहते हैं तो आपको किसी भी मामले में अधिक वाद विवाद ना करें, बल्कि मामलों को शांत करने का प्रयास करें, राई का पहाड़ बनाने पर बात और अधिक उलझ सकती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप तला भुना खाने का परहेज करें तथा अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए हल्का सुपाच्य भोजन और जल्दी हजम करने वाला भोजन खाएं। यदि आपका कोई कार्य बहुत समय से पेंडिंग पड़ा हुआ है तो उस कार्य को जल्दी से पूरा करने की कोशिश करें, परंतु आपको उस कार्य को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – केसरी है। (aaj ka rashifal aur panchang)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था! दूसरा- यार बीड़ी से कोई धुंआ….
♣कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सैन्य सेवाओं से जुड़े हुए जातक अपनी पोस्टिंग स्थल से कहीं अन्य जाने के लिए ट्रांसफर लेटर ले सकते हैं। नई पोस्टिंग पर आपको थोड़ी सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने अपने व्यापार को चलाने के लिए किसी प्रकार का लोन अप्लाई कर रखा है तो आपको सफलता की प्राप्ति मिल सकती है, आपका लोन सेंशन होने की भी आपको खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आप फूले भी नहीं समाएंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक यदि अपने करियर को बनाने के लिए कोई कोशिश कर रहे हैं और उन्हें सफलता नहीं मिल रही है, तो वह निराश ना हों, बल्कि अधिक मेहनत करें। आप भविष्य में सफल हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो अस्थमा के रोगियों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा, ज्यादा अधिक सर्दी के कारण आपको अस्थमा के अटैक आ सकता है। यदि आपके पास कोई मदद मांगने के लिए आए तो आप उसे मना ना करें, हर संभव प्रयास उसकी मदद करने का करें, वह व्यक्ति आपको बहुत अधिक आशीर्वाद देगा, अपनी क्षमता के अनुसार उनका सहयोग अवश्य करें। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (aaj ka rashifal aur panchang)
♣मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि वाले जातकों में नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिशियल कार्य को बहुत अधिक प्लानिंग के साथ करेंगे। बेहतर प्रदर्शन से आपको उन्नति की प्राप्ति भी हो सकती है और आपके अधिकारी आपका प्रमोशन कर सकते हैं और वेतन में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं। आप अपने सहकर्मचारियों के साथ में अपना अच्छा व्यवहार रखें, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको अपनों का सहारा लेना पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपने परिवार के लोगों का पूरा सहारा मिल सकता है। यदि आप किसी परेशानी में फंसे हैं तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी परेशानी को शेयर अवश्य करें, आपको अपनी संतान का भी मार्गदर्शन करना पड़ सकता है। यदि आपकी संतान छोटी नहीं, बड़ी है तो आप उसके साथ मित्रवत व्यवहार रखें। यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप सभी प्रकार के इंफेक्शन से अलर्ट रहें, अन्यथा आपको कोई इंफेक्शन बहुत अधिक परेशान कर सकता है। यदि आपको ऐसी कोई आशा दिख रही है कि अच्छा काम करने के बाद भी आपको बुराई मिल रही है तो आप उसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (aaj ka rashifal aur panchang)
आज का सुविचार (aaj ka rashifal aur panchang)
“अध्रुवेण शरीरेण प्रतिक्षण विनाशिना।
ध्रुवं यो नार्जयेत् धर्मं स शोच्यः मूढ़चेतनः॥”
भावार्थ :- इस शरीर का प्रतिक्षण नष्ट हो रहा है, जो प्राकृति का घटक है, निश्चित रूप से ऐसे धर्म को जो प्राप्त नहीं करता, वह मूर्ख शोक करने योग्य है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi: गर्लफ्रेंड मोबाइल पर- मेले बाबू ने थाना थाया ? तभी लड़के से मम्मी ने छीन लिया, फिर….
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇