
Majedar Chutkule : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Majedar Chutkule)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Majedar Chutkule) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Majedar Chutkule)
- Also Read : Jokes : चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए, आगे जो हुआ उसे पढ़ नहीं रूकेंगी हंसी….
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Chutkule)
टीटू डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द के भी दांत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर- नहीं तो।
टीटू- मैं निकाल लेता हूं।
डॉक्टर- कैसे?
टीटू- ही ही ही ही ही ही हा हा….
पप्पू – बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा – घर पर दो मेहमान आने वाले हैं
पप्पू – कौन-कौन?
बेटा – मम्मी के भाई और मेरे मामा
- Also Read : Jokes : पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा! बेचारा तिलमिला उठा….वजह जानकर नहीं रूकेगी हंसी
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
पंता सिंह- आम, केला, अमरूद
टीचर – शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
पंता सिंह- एक दर्जन केले।
चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है।
टीचर – घर जाओ और जूते बदल कर आओ।
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है।
चिंटू की बात सुनकर मास्टर जी ने सिर पीट लिया।
डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं।
पप्पू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना…
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
- Also Read : Onion Price Hike: अब लोगों को रूला रहे प्याज के दाम, कीमत पर काबू पाने सरकार ने उठाए यह कदम
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “