MP Govt College Recruitment 2022: एमपी में 8 नए कॉलेजों के लिए 536 पदों को मिली मंजूरी; शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 25 नवंबर को अंतिम अवसर

MP Govt College Recruitment 2022: एमपी में 8 नए कॉलेजों के लिए 536 पदों को मिली मंजूरी; शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 25 नवंबर को अंतिम अवसर
MP Govt College Recruitment 2022: एमपी में 8 नए कॉलेजों के लिए 536 पदों को मिली मंजूरी; शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 25 नवंबर को अंतिम अवसर

MP Govt College Recruitment 2022: मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की रूसा परियोजना में 8 नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय दमोह, राजगढ़, बड़वानी, छतरपुर, गुना, खण्डवा, सिंगरौली, एवं विदिशा के लिये 336 शैक्षणिक और 200 अशैक्षणिक कुल 536 पद के सृजन की स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं। उधर उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन का 25 नवंबर को अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में अगले अकादमिक वर्ष से अध्यापन आरंभ होगा। नए महाविद्यालयों के नवीन भवन 5 जिलों में बन कर तैयार है। नीति आयोग की अनुशंसानुसार सभी आदर्श महाविद्यालय आकांक्षी जिलों में खोले जा रहे हैं।

आदेशानुसार शैक्षणिक पद में प्राचार्य के 8, सहायक प्राध्यापक के 312, क्रीड़ाधिकारी और ग्रंथपाल के 8-8 पद कुल 336 पद स्वीकृत किए गए हैं। नियमित अशैक्षणिक पद में मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2 के प्रत्येक 8 पद, सहायक ग्रेड-3 के 16, प्रयोगशाला तकनीशियन और परिचारक के 40-40 पद, बुक लिफ्टर के 8, भृत्य के 32 तथा स्वीपर और चौकीदार के 16-16 पद स्वीकृत किए गए हैं।

दस्तावेज सत्यापन का 25 नवंबर को अंतिम मौका

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। 25 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।