Driver Ki Love Story: गजब हो गया! ड्राइवर का गियर बदलने का अंदाज इस कदर आया पसंद कि महिला ने कर ली शादी, इंटरव्यू में बताई असली बात…

Anokhi Love Story: गजब हो गया! ड्राइवर का गियर बदलने का अंदाज इस कदर आया पसंद कि महिला ने कर ली शादी, इंटरव्यू में बताई असली बात...
Source:aajtak

Driver Ki Love Story: कैब ड्राइवर और एक महिला की अनोखी लव-स्‍टोरी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। महिला को ड्राइवर के गियर बदलने का अंदाज कुछ इस तरह पसंद आया कि उसेे ड्राइवर से प्‍यार हो गया फिर दोनों ने शादी भी कर ली। ये अनोखा मामला पाकिस्‍तान में सामने आया है। कैब ड्राइवर महिला को ड्राइविंग सिखाता था। डेली पाकिस्‍तान को दिए इंटरव्यू में महिला ने कैब ड्राइवर से प्‍यार के पीछे की असल वजह शेयर की।

Also Read: Optical Illusion Puzzles: 99% लोग फेल! इस तस्वीर में छुपा है उल्लू, ढूंढ लिया तो जीनियस है आप

इंटरव्यू में बताई असली बात… Driver Ki Love Story

‘डेली पाकिस्तान’ के साथ इंटरव्यू में महिला ने अपनी अनोखी लव स्‍टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि गाड़ी सीखते समय ही उन्हें अपना प्यार मिल गया। गाड़ी सीखते समय ड्राइवर का अंदाज उन्हें काफी पसंद आ गया था। वह उसकी सभी आदतों को पसंद करती थी। खासतौर पर जिस तरह से वह कार का गियर बदलने के लिए हाथों को चलाता था, वह उसे काफी ज्यादा पसंद था।

इसी दौरान ही वह उनके गियर बदलने के अंदाज के चलते उनके प्यार में पड़ गईं। इसके बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया। महिला ने समझाया कि गियर बदलते समय वह जिस तरह से गियर पर हाथ हिलाता था, वह उसे बहुत पसंद आया। उन्होंने आगे बताया कि गियर बदलने के समय वह उसका हाथ भी पकड़ती थी। दोनों की किस्मत में मिलना लिखा था और आखिरकार आज दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की कसमें खा चुके हैं।

Also Read: ITR Bharne ke Fayde: कम कमाई वालों को भी भरना चाहिए इनकम टैक्‍स रिटर्न, मिलेंगे ढ़ेरों फायदे, जाने पूरी प्रक्रिया

जब महिला से अपने पति को एक गाना डेडिकेट करने के लिए कहा गया, तो उसने ”हम-तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए।” इसके बाद महिला ने गाने के कुछ बोल भी गुनगुनाए। उसके पति ने मजाक में कहा कि चाबी गुम हो गई तो महिला ने जवाब दिया कि अब तो कार भी खो गई है। इंटरव्यू में कपल काफी एक-दूसरे के साथ खुश भी दिखाई दिया।

Also Read: Gold-Silver Price Today : दिवाली के बाद सोने के दाम में रिकार्डतोड़ गिरावट, सबसे निचलेे स्‍तर पर पहुंची कीमत, बस इतने में मिल रहा 10 ग्राम