2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स

By
On:
2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स
2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स

2024 Bajaj Chetak EV: बजाज ऑटो कंपनी जल्‍द ही मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च करने वाली है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए स्टाइल और मैकेनिज्म के साथ आ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बड़े बदलाव किए है, जिसमें आपको इस स्कूटर में पहले के मुकबाले बढ़ी हुई टॉप स्पीड मिलेगी। साथ ही इस स्कूटर की बॉडी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे।

आपको बता दें कि टू व्‍हीलर की दिग्‍गज कंपनी बजाज 9 जनवरी 2024 को एक नए अवतार में 2024 Bajaj Chetak को कई बड़े अपग्रेड के साथ पेश करेगी। अगर आप भी नए साल में इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो एक बार इसकी खूबियों पर नजर डाले। आइए जानते है कीमत और स्‍पीड के बारे में…

2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स
2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स

2024 Bajaj Chetak EV के फीचर्स

लीक हुई डिटेल्स से पता चलता है कि 2024 बजाज चेतक अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट के बीच बेहतर अंतर पैदा करते हुए महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बार चार्ज करने पर 127 किमी। (IDC) की दावा की गई रेंज के साथ बड़ा 3.2 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। यह यूनिट मौजूदा मॉडल की 2.88 kWh बैटरी की जगह लेगी, जो एक बार चार्ज करने पर 113 किमी। चलती है। लीक हुए डॉक्यूमेंट में 0-100 प्रतिशत तक की चार्टिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट बताई गई है।

2024 बजाज चेतक को मौजूदा मॉडल की 63 किमी। प्रति घंटे की तुलना में 73 किमी। प्रति घंटे की हाई स्पीड मिलने की भी उम्मीद है। लेकिन, बड़ा अपडेट नई TFT स्क्रीन होगी, जो वर्तमान में मॉडल पर देखी जाने वाली गोल LCD यूनिट की जगह लेगी। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिमोट लॉक/अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बहुत कुछ जैसे फीचर्स देखने की उम्मीद है। सीट के नीचे बूट स्पेस भी कथित तौर पर मौजूदा 18 लीटर से बढ़कर 21 लीटर हो जाएगा।

2024 Bajaj Chetak EV की कीमत

बजाज ऑटो के 2024 Bajaj Chetak EV स्कूटर की प्राइस 1.15 लाख रुपये होगी। साथ ही इसके फीचर लोडेड वेरिएंट की प्राइस 1.21 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी। बजाज अपने 2024 Bajaj Chetak EV इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जल्द ही शुरू करने वाली है।

2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स
2024 Bajaj Chetak EV: जनवरी में इस दिन लॉन्‍च होगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्‍पीड, रेंज के साथ मिलेगे कई तगड़े फीचर्स

2024 Bajaj Chetak EV के स्पेसिफिकेशन

बजाज चेतक ऑल-मेटल बॉडी वाला एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह बिक्री के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम निर्मित बजाज दोपहिया वाहनों में से एक है। इसे पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था। बजाज सालों से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपडेट कर रहा है। इस अपग्रेड से मॉडल के प्रदर्शन और यूटिलिटी में पर्याप्त बदलाव आना चाहिए।

2024 Bajaj Chetak EV इनसे होगा मुकाबला

बजाज ऑटो के 2024 Bajaj Chetak EV इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस iQube, Ather 450x, Simple One, Ola S1 Pro जैसे स्कूटर से होगा। आपको बता दें 2024 Bajaj Chetak EV और इन स्कूटर्स की प्राइस में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News