देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेटस्वास्थ्य अपडेट

humanity : सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए विकास और विक्रम ने की 5 यूनिट ब्लड की व्यवस्था

• उत्तम मालवीय, बैतूल

Blood donation : बैतूल जिला अस्पताल में लगातार रक्त की कमी बनी हुई है। दूसरी ओर सिकलसेल पीड़ित बच्चों को लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ रही है।बैतूल में लगभग 300 सिकलसेल मरीज छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं। ऐसी ही परिस्थिति में भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी विकास मिश्रा एवं विक्रम वैद्य को जिला अस्पताल से अलग-अलग मरीजों का फोन आया।

इन मरीजों को 3 यूनिट ओ पॉजिटिव, 1 यूनिट AB पॉजिटिव एवं 1 यूनिट B पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता की बात कही गई। ऐसे में विकास मिश्रा ने स्वयं 6 साल की मासूम बच्ची के लिए AB+ रक्त का दान किया। साथ ही 5 वर्षीय, 9 वर्षीय, 8 वर्षीय बच्चे को 3 यूनिट O+ रक्त था 14 वर्षीय बालिका को 1 यूनिट B+ रक्त के लिए तुषार पोटफोड़े चक्कर रोड, निशांत सोनी ग्रीनसिटी, नितिन प्रजापति कोठीबाजार एवं हरप्रीत सिंह आहलुवालिया बैतूल से सम्पर्क किया।

Welden : जिला अस्पताल में नहीं था बी पॉजिटिव ब्लड, मरीज को जरूरत की जानकारी मिलते ही रक्तदान करने पहुंचे लोकेश

उन्हें जिला अस्पताल बुलाया और रक्तदान करवाया। रक्तमित्र विकास मिश्रा, विक्रम वैध, जीवन बुवाड़े ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया व साधुवाद दिया। साथ ही सभी बैतूल वासियों से ऐसे कठिन समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने का निवेदन किया।

noble initiative : आशु के जन्मदिन पर 112 यूनिट रक्तदान, परिवार के सदस्यों के साथ ही दोस्तों ने भी किया ब्लड डोनेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button