बस हादसा: घायल दूसरे डिप्टी रेंजर को भोपाल ले गए परिजन
बैतूल में खेड़ी के पास परतवाड़ा रोड पर मौड़ीढाना में तीन दिन पहले बस के रौंदने से घायल हुए दूसरे डिप्टी रेंजर को परिजन इलाज के लिए भोपाल ले गए हैं। इस हादसे में एक डिप्टी रेंजर और एक चौकीदार की पहले ही मौत हो चुकी है। इस हादसे में घोड़ाडोंगरी में पदस्थ डिप्टी रेंजर सुरेंद्र धुर्वे भी घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों ने संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि वहां भी उनकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आ सका है और हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। यही कारण है कि परिजन उन्हें रात को ही भोपाल ले गए हैं। इस हादसे में सारणी में पदस्थ रहे डिप्टी रेंजर शोभाराम मवासे की घटना के दूसरे दिन मौत हो चुकी है जबकि चौकीदार गुड्डू की घटना के कुछ ही देर बाद मौत हो चुकी थी।
खेड़ी के पास मौड़ी गांव में बस ने बारातियों को रौंदा: एक की मौत, डिप्टी सहित 4 घायल
घायल डिप्टी रेंजर शोभाराम मवासे की मौत, आज सुबह निजी अस्पताल में तोड़ा दम
मौड़ीढाना दुर्घटना: बस का उपयुक्तता प्रमाण पत्र, फिटनेस और परमिट निरस्त