खुशखबरी: एमपीपीएससी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग
प्रशासनिक सेवा (administrative Services) में करियर बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा ली जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) के लिए शासन द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग (free online coaching) प्रदान की जा रही है। यह प्रशिक्षण घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें… कमिश्रर का दौरा: स्कूल में नहीं मिले शिक्षक, छात्रावास से नदारद थे अधीक्षक
आयुक्त (commissioner) नर्मदापुरम माल सिंह की पहल एवं निर्देशन में संभागीय मुख्यालय होशंगाबाद में नि:शुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जीपी यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… कमिश्नर ने थमाया चिचोली अस्पताल के बीपीएम को नोटिस
इन प्रतिभागियों को किया जाएगा शामिल
कोविड संक्रमण को देखते हुए को देखते हुए प्रशिक्षण अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएगी। भविष्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने पर क्लास रूम प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर दिया है। इस प्रशिक्षण में किसी भी वर्ग के आवेदक सम्मिलित हो सकेंगे। प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए आवेदक को कोरे कागज पर आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें… बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कम्पनियों में पा सकेंगे नौकरी
कोचिंग के लिए इन्हें भेजना होगा आवेदन
आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, वर्ग, निवास का पता, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए किए गए आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर सहित अपना आवेदन संयोजक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद को 18 जनवरी 2022 तक email address:- petcnmd2022@gmail.com या प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक संभागीय उपायुक्त जेपी यादव के मोबाइल नंबर 7772859301 पर व्हाट्सएप द्वारा किया जा सकता है। भविष्य में प्रशिक्षण संबंधित समस्त जानकारी अभ्यर्थी के व्हाट्सएप नंबर/ई-मेल पर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें… किसान का नायाब नवाचार, मिला पांच गांव के लोगों को रोजगार