कमिश्नर ने थमाया चिचोली अस्पताल के बीपीएम को नोटिस

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त मालसिंह भयडिया ने रविवार को जिले की चिचोली तहसील के चिरापाटला, गवासेन, कुरसना, सीताडोंगरी एवं गोंडूमंडई स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संबंधित केंद्र के बीएलओ निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का कार्य पूरी सजगता के साथ समय सीमा मे पूरा किया जाए। मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ से फॉर्म-6, फार्म-7, फार्म-8 तथा फार्म-8 (क) के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की। बीएलओ द्वारा बताया कि जो दावे- आपत्ति आदि के फार्म आ रहे हैं वे संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। अपने भ्रमण के दौरान आयुक्त ने चिचोली के सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर वहां के ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त नर्मदापुरम जीसी दोहर, एसडीएम एमपी बरार, तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत, मतदान केंद्रों के बीएलओ मौजूद रहे।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker