सोना-चांदी रेट टुडे

Weekly Gold Price: इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी है आपके शहर में सोने की कीमत

Weekly Gold Price, Gold rate today, Sone ka bhav, Sone ka rate, gold price today, gold price today delhi, gold price today MP , 22ct gold price today, gold price today kolkata, gold price today in india, 24ct gold price today, gold price today in delhi, gold price today 22k,

Weekly Gold Price: इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी है आपके शहर में सोने की कीमत
Source: Credit – Social Media

Weekly Gold Price: इस पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ दिन जहां सोने के दाम बढ़े, वहीं अधिकांश दिनों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इस समय भी सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही है। पिछले कई सप्ताह से सोने की कीमतों (Gold Rate) में तेजी दर्ज की जा रही है। चलिए जानते है आज आपके शहर में किस भाव पर सोना मिल रहा है।

इस तरह तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।

24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 20 अप्रैल को अधिकतम 60,616 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 60,373 रुपये रहा। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है। इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है।

मिस्ड कॉल से पता करिए सोने का भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता (Weekly Gold Price)

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने नियम बदले तो है। इसके साथ ही लोगों को सहूलियत भी दी है। सरकार ने BIS केयर एप भी लॉन्च किया है। इसके जरिये से आप HUID नंबर में दी गई जानकारी को आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए आपको इस BIS केयर एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा, वहीं इंस्टॉल करने के बाद इसमें HUID नंबर को डालना होगा। जैसे ही आप HUID नंबर को इस एप के जरिये सर्च करेंगे वैसे ही आपको ज्वैलर्स का नाम, हॉलमार्किंग की तारीख, हॉलमार्किंग सेंटर का पता और गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता के बारे में पता लग जायेगा।

Related Articles

Back to top button