VIDEO: नदी में ऑटो समेत बहे लोगों में से दो के शव मिले, ऑटो भी बरामद; शेष दो की तलाश जारी

Betul Update: Dead body of one of the people found who was swept away along with the auto in the river, auto also recovered; Dead body of a person washed away in Multai also found

Betul Update: नदी में ऑटो समेत बहे लोगों में से दो के शव मिले, ऑटो भी बरामद; शेष दो की तलाश जारी▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Update: जिले भर में बीते 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां पूरे जिले को तरबतर कर दिया है वहीं कहीं-कहीं यह बारिश खासा नुकसान भी पहुंचा रही है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और इसके चलते लोगों और वाहनों के बहने की घटनाएं भी हो रही है। क्षेत्र में एक ऑटो उसमें बैठी सवारियों सहित बह गया था। इस घटना के बाद ही तलाशी अभियान चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर पहुंच गई थी। वहीं सूचना मिलने पर आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद आज नदी से दो लोगों के शव और ऑटो बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। ऑटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाशी अभी जारी है।

देखें वीडियो….

ग्राम नरेरा के मैसू पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देहलवाड़ा गांव के पास ऑटो (क्रमांक MP-48/R-1419) मिला है। वहीं मालेगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इसकी पहचान रामसिंह विश्वकर्मा निवासी मुआरिया के रूप में की गई है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव गोलढाना के पास मिला है।

दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त इमरत पंद्राम के रूप में हुई है। यह भी मुआरिया गांव का रहने वाला है और ऑटो चालक बताया जा रहा है। बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे का कहना है कि शेष लोगों की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि ऑटो में 3 लोग सवारी के रूप में सवार थे। वे भी ऑटो में बह गए थे। उनमें से दो के अभी पता नहीं चला है और एसडीआरएफ लगातार तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल ऑटो में बैठे अन्य लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे कहां के थे, कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।

Betul Update: नदी में ऑटो समेत बहे लोगों में से दो के शव मिले, ऑटो भी बरामद; शेष दो की तलाश जारीगौरतलब है कि ग्राम नरेरा से छिपन्या पिपरिया की ओर जा रही एक आटो नरेरा और छिपन्या पिपरिया के बीच भैंसई नदी पार करते समय कल बह गई थी। आटो में चालक और 4 लोग बैठे थे। इनमें एक व्यक्ति जैसे-तैसे बाहर आने में सफल हुआ था। यह घटना स्थल बोरदेही थाना क्षेत्र में आता है।

Betul Update: नदी में ऑटो समेत बहे लोगों में से दो के शव मिले, ऑटो भी बरामद; शेष दो की तलाश जारीबताया जाता है कि भैंसई नदी पुल के ऊपर से कल बाढ़ जा रही थी। इस नदी का पुल पहले काफी नीचे था। कुछ माह पूर्व ही नई पुलिया का निर्माण किया गया था। जिसकी ऊंचाई भी काफी बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके लगातार हो रही बारिश से इस पुल के ऊपर से पानी जा रहा था। इसके बावजूद नदी पार करने के प्रयास में यह हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button