VI New Plans : फेस्टिव सीजन की शुरूआत होते ही Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। हालांकि कंपनी वैसे भी अपने यूजर्स के लिए कई ऑफर लेकर आती रहती है, लेकिन इस ऑफर के समय को देखकर लगता है कि Vi यूजर्स को लुभाने की ओर बढ़ चली है। हालांकि यह डेटा प्लान आपको केवल Vi App के माध्यम से ही मिल सकता है। इसके लिए आपको यहीं से रिचार्ज भी करना होगा। बता दे कि कंपनी यूजर्स को एक ही रिचार्ज में कई सारी सुविधाएं प्रदान कर रही है। यूजर्स को एक रिचार्ज प्लान में लगभग 4 Plans के साथ फ्री में 5GB डेटा की सर्विस मिलती है। आइए जानते है Vi के Recharge Plan के बारे में (VI New Plans)…
Vodafone Idea 5GB एक्स्ट्रा डेटा कर रहा ऑफर
इन प्लांस में 299 रुपये का Vi Plan, 359 रुपये का Vi Plan, 479 रुपये का Recharge Plan और 719 रुपये वाले प्लांस आते हैं। आइए इन प्लांस के बारे में बारीकी से जानते है कि आखिर इनमें इस 5GB फ्री Vi App डेटा के अलावा क्या क्या मिलता है।
Vi का 299 रुपये में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।, अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है, प्लान में मिलने वाले बेनेफिट में 100 SMS भी डेली शामिल हैं। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है। यह प्लान बिन्ज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर के अलावा Vi Movies और TV access के साथ Data Delight के लाभों से भी लैस है। इतना ही नहीं, अगर आप इस प्लान को Vi App से खरीदते हैं तो आपको 5GB एक्स्ट्रा फ्री डेटा मिलने वाला है।
इस प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिन की है, प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। Vi Recharge Plan अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। इसके अलावा ऊपर वाले प्लान के सभी लाभ इस प्लान में भी मिलते हैं।
Vi के इस प्लान की वैलिडीटी 56 दिन की है, इसके अलावा इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में भी ग्राहकों ऊपर बताए गए प्लान के सभी लाभ मिलते हैं।
Vi का यह प्लान ज्यादा कीमत में आता है लेकिन इसके लाभ भी ज्यादा दिनों तक के लिए ग्राहकों को मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। प्लान में 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं। इतना ही नहीं, यह प्लान ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी भी ऑफर करता है।