बैतूल अपडेट

UPSC Result : शुभम रघुवंशी का हुआ यूपीएससी में चयन, हासिल की 556वीं रैंक

UPSC Result: Shubham Raghuvanshi selected in UPSC, achieved 556th rank

UPSC Result: (मुलताई)। ग्राम मोरखा़ निवासी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शासकीय शिक्षिका अनिता रघुवंशी के पुत्र शुभम रघुवंशी का यूपीएससी परीक्षा में सिलेक्शन हो गया है। तीसरे प्रयास में उन्होंने 556वीं रैंक हासिल की है। इससे परिजनों और मित्रों में हर्ष का माहौल है।

शुभम रघुवंशी की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मोरखा में हुई। उसके बाद हाईस्कूल शिक्षा बैतूल के गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल पूरी की। पांच साल की एलएलबी की शिक्षा बरकातुल्ल्ह विश्वविद्यालय भोपाल से पूरी की। शुभम रघुवंशी ने लॉ की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की पढ़ाई शुरू कर दी थी।

UPSC Result : शुभम रघुवंशी का हुआ यूपीएससी में चयन, हासिल की 556वीं रैंक
UPSC Result : शुभम रघुवंशी का हुआ यूपीएससी में चयन, हासिल की 556वीं रैंक

लॉ की शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली में जाकर यूपीएससी की कोचिंग की। अपने तीसरे प्रयास में ही शुभम रघुवंशी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 556वी रैंक हासिल की। शुभम रघुवंशी के अथक प्रयासों और मेहनत के परिणाम ने पूरे परिवार, समाज सहित पूरे ग्राम का नाम रोशन कर दिया।

शुभम के बड़े पापा के लड़के युगल रघुवंशी भी न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में हाई कोर्ट जबलपुर में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर कार्यरत हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी के चाचा के बेटे हैं शुभम रघुवंशी।

इस प्रकार परिवार में प्रशासनिक, न्यायिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में परिवार के सदस्य हैं। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने शुभम रघुवंशी के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button