Today Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, 60,000 के पार पहुंचा गोल्ड, जानें ताजा रेट
Today Gold-Silver Price, Gold Rate Today, Gold-Silver Price Today, Gold Price Update, Sone ka bhav, Sone ka rate, gold price today, gold price today delhi, gold price
Today Gold-Silver Price, Gold-Silver Price : सोना-चांदी के दाम में (Gold-Silver Price) लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। देश में शुक्रवार यानी 8 सितंबर को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी के दाम कम हुए है। चांदी का भाव 74,700 रुपये हुआ है। इस पूरे साल भर में सोने-चांदी (Gold-Silver) के भाव ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सराफा बाजार में आज 6 सितंबर 2023 को सोने-चांदी की नई कीमतें (Gold-Silver Price 5 September 2023) दर्ज की गई। जन्माष्टमी पर सोना-चांदी खरीदारी से पहले जानें क्या है आज के गोल्ड-सिल्वर (Gold-Silver) के ताजा रेट…
जानें सोने चांदी का बाजार में क्या है दाम (Gold-Silver Price Today)
- 24 कैरेट सोने का भाव – 60,000
- 22 कैरेट सोने का भाव – 55,000
महानगरों में सोने का भाव
चैन्नई में रेट
- 22 कैरेट – 55,300
- 24 कैरेट – 60,330
मुंबई में रेट
- 22 कैरेट – 55,000
- 24 कैरेट – 60,000
दिल्ली में रेट
- 22 कैरेट – 55,150
- 24 कैरेट – 60,150
कोलकाता
- 22 कैरेट – 55,000
- 24 कैरेट – 60,000
बंगलौर
- 22 कैरेट – 55,000
- 24 कैरेट – 60,000
चांदी का ताजा भाव (Silver Rate Today)
74,700 रुपए प्रतिकिलो
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
- Also Read : Khatu Shyam Ji Bhajan : एक बार जरूर सुनें बाबा का ये प्यारा भजन, खाटू जाउंगी सखी ना लौट के आउंगी
ऐसे जानें सोने की शुद्धता (Today Gold-Silver Price)
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
- Also Read : SBI PO Recruitment 2023 : SBI में निकली 2000 पदों पर भर्ती, ये लोग कर सकते आवेदन, जानें पूरी जानकारी
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना (Gold-Silver Price Today)
सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर? (Today Gold-Silver Price)
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।