Tenduye Ki Dahshat : बार-बार दिख रहा तेंदुआ, शहर में भारी दहशत, अफसरों से मिले नपा अध्यक्ष

Tenduye Ki Dahshat : बार-बार दिख रहा तेंदुआ, शहर में भारी दहशत, अफसरों से मिले नपा अध्यक्ष
Tenduye Ki Dahshat : बार-बार दिख रहा तेंदुआ, शहर में भारी दहशत, अफसरों से मिले नपा अध्यक्ष

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला

Tenduye Ki Dahshat : बैतूल जिले के आमला शहर में विगत 2 दिनों से बार-बार तेंदुआ दिखाई दे रहा है। इससे शहर में भारी दहशत का माहौल है। बुधवार सुबह भी रिहायशी क्षेत्र मे तेंदुआ दिखने की खबर है। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में रह रहे हैं।

तेंदुआ को लेकर लोगों में बैठे डर को देखते हुए आज नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे वन परिक्षेत्र अधिकारी और थाना प्रभारी से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ा जाएं ताकि लोगों का डर कम हो और वे सुकून से जी सके। (Tenduye Ki Dahshat)

नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा कि 2 दिन से क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा हैं। लेकिन, वन विभाग अभी तक तेंदुए को शहर से भगाने या उसे पकड़ने में नाकाम रहा है। जिससे शहर में दहशत का माहौल है। तेंदुए को रिहायशी इलाके से भगाने हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी से निवेदन किया गया है। (Tenduye Ki Dahshat)

गौरतलब है कि मंगलवार की शाम को 6 बजे वार्ड नंबर 8 में सड़क पार करके खेत में जाते तेंदुआ देखा गया। वहीं रात एक बजे कसारी मोहल्ले में भी देखे जाने की बात कही जा रही है। इससे पहले बोड़खी में दिखाई दिया था। (Tenduye Ki Dahshat)

रात में आवाजाही करते रेलकर्मी (Tenduye Ki Dahshat)

आमला में रेलवे का जंक्शन है। जिसके चलते कर्मचारियों को रात में भी ड्यूटी पर जाना और आना पड़ता है। इससे रेलकर्मी भी ड्यूटी पर आने-जाने से डर रहे हैं। पालक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वे उन्हें घर से बाहर तक नहीं निकलने दे रहे हैं। (Tenduye Ki Dahshat)

चर्चा के दौरान यह भी थे मौजूद (Tenduye Ki Dahshat)

नपा अध्यक्ष श्री गाडरे द्वारा रेंजर और टीआई के साथ चर्चा के दौरान नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, शेख आबिद, रवि घानेकर, वीरेंद्र बरथे, दीपक मोरले आदि भी मौजूद थे। उन्होंने भी अधिकारियों से चर्चा की और जल्द हल निकालने की मांग की। (Tenduye Ki Dahshat)

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button