Sudarshan Bridge Gujrat : नायाब इंजीनियरिंग के मामले में अब भारत भी चीन सहित अन्य विकसित देशों से कदमताल करता नजर आ रहा है। यहां आए दिन ऐसे स्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं, जिन्हें मूर्त रूप देना अभी तक केवल विकसित देशों या चीन में ही संभव लगता था। इसी कड़ी में भारत ने आज एक और उपलब्धि हासिल की है।

यह उपलब्धि है गुजरात राज्य में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु। इसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उद्घाटन किया। इस सेतु का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री भी इसकी कलात्मकता और सुंदरता देख कर मंत्रमुग्ध हो उठे।

यहाँ देखें दिलकश वीडियो…
बताया जाता है कि इस सुदर्शन सेतु को लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। लगभग 2.32 किलोमीटर लंबा यह सेतु का देश का सबसे लंबा केबल-आधारित सेतु है। इससे न केवल आवाजाही आसान होगी, बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी यह बन जाएगा। (Sudarshan Bridge Gujrat)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : गणित की में टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो= एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा? पप्पू….
Stunning Sudarshan Setu! pic.twitter.com/VpNlb95WMe
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? सरला का मजेदार जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
प्रधानमंत्री ने किया एक्स पर पोस्ट (Sudarshan Bridge Gujrat)
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। लगभग 2.32 किलोमीटर लंबा यह सेतु का देश का सबसे लंबा केबल-आधारित सेतु है।’ (Sudarshan Bridge Gujrat)
Delighted to inaugurate Sudarshan Setu today – a bridge that connects lands and people. It stands vibrantly as a testament of our commitment to development and progress. pic.twitter.com/G2eZEsa7EY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇