Skinny House Jugad Ka Video : क्‍या दिमाग लगाया है! सिर्फ 4 फीट की जगह पर खड़ा कर दिया तीन मंजिला घर, Video हुआ वायरल

By
On:
Skinny House Jugad Ka Video : क्‍या दिमाग लगाया है! सिर्फ 4 फीट की जगह पर खड़ा कर दिया तीन मंजिला घर, Video हुआ वायरल
Skinny House Jugad Ka Video : क्‍या दिमाग लगाया है! सिर्फ 4 फीट की जगह पर खड़ा कर दिया तीन मंजिला घर, Video हुआ वायरल

Skinny House Jugad Ka Video : शहर में अब जमीन बहुत कम होते जा रही है और जो जमीन बची है, उसकी कीमत आसमान छू रही है। अधिकांश घरों ने बड़ी बिल्‍डिंग की शक्‍ल ले ली है। कम जमीन होने के कारण लोग कई तरह के जुगाड़ करके ऐसा घर या बिल्‍डिंग बना देते है, जिसे देखने के बाद अच्‍छे-अच्‍छों की आंखें फटी की फटी रह जाए। सोशल मीडिया पर दो ऐसे घर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने तो अपना माथा पकड़ लिया है। लोगों को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर कोई इतनी कम जगह में दो और तीन मंजिला मकान कैसे बना सकता है।

दरअसल, पहला मकान तीन मंजिला है और उसे 4 फीट की जगह में बनाया गया है। जबकि दूसरा मकान दो मंजिला है और कई दुकानों के साथ दो फुट की जगह में खड़ा किया गया है। इन दोनों घर को देखकर लोग बोल रहे हैं कि भूकंप आएगा तो इनका क्या होगा?

वायरल हो रहा वीडियो…

वायरल वीडियो में इस अनोखे मकान को दिखाते हुए शख्स बता रहा है – क्या दिमाग लगाया है इंजीनियर ने, चार फुट की जगह में तीन मंजिला मकान बनाकर खड़ा कर दिया गली के अंदर। आप देख रहे होंगे कि गली के नीचे सिर्फ चार फुट की गैलिरी दी गई है। इतनी सी जगह में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां भी हैं और बाहर एक दरवाजा भी लगा हुआ है।

इसके बाद वीडियो में इसी तरह का एक दूसरा घर दिखाया जाता है, जिसे देखकर बहुत से लोग तो दंग रह गए! दरअसल, शख्स कहता है कि आप देख सकते हैं कि 2 फुट की जगह में लाइन से दुकाने भी बनी हैं और उसके ऊपर दो मंजिला मकान भी बना है।

Skinny House Jugad Ka Video : यहां देखें वीडियाेे…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashid Khan (@rk_khan_facts)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News