SBI Bank Job: स्टेट बैंक में SCO समेत कई पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें अप्लाई
SBI Bank Job: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर रिक्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्ती (SBI Bank Job)
इस भर्ती के माध्यम से कुल 131 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 51 पद, मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक)- 50 पद, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)- 23 पद, मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक)- 3 पद, सहायक महाप्रबंधक (एप्लीकेशन सुरक्षा)- 3 पद, सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए)- 1 पद आदि।
- यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi A3 : Xiaomi का धांसू 5G फोन हुआ लॉन्च, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ डुअल कैमरा क्वालिटी
कितना है आवेदन शुल्क (SBI Bank Job)
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
आवेदन करने की योग्यता (SBI Bank Job)
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट)- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और एमबीए (वित्त) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / एमएमएस (वित्त) / सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए होना चाहिए।
- यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana : महिलाओं की हुई चांदी-चांदी! घर बनाने के लिए सरकार दे रही 2.5 लाख, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ?
आवेदन प्रक्रिया की प्रोसेस (SBI Bank Job)
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- फिर एसबीआई SO एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: इस तरह उठाएं ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇