Royal Enfield Shotgun : देश की दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी हाई पावरट्रेन और स्टाइलिश बाइक Shotgun 650 को लॅान्च कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था, जो कि एक लिमिटेड एडिशन मॉडल था। अब कंपनी ने इसके रेगुलर वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 3.59 लाख रुपये से शुरू होकर 3.73 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर पेश किया है। बता दें, रॉयल एनफील्ड ने अपनी Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था, जो कि एक लिमिटेड एडिशन मॉडल था।
बता दें कि, कंपनी ने साल 2021 में EICMA मोटर शो के दौरान इस बाइक को ‘SG65’ के नाम से बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था। तब से लेकर अब तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक आते-आते बाइक काफी बदल चुकी है। हालांकि बाइक का फ्रेम, लुक और डिज़ाइन काफी हद तक वैसा ही है। ये एक सिंगल सीट बॉबर-स्टाइल बाइक के तौर पर पेश की गई है, जिसे डबल सीटर के तौर पर भी बदला जा सकता है। इसमें रिमूवेल पिलन राइडर (पीछे बैठने वाला यात्री) सीट दिया गया है।
ये है 650 सीसी की चौथी बाइक (Royal Enfield Shotgun)
650 सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार नई शॉटगन ने कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप को ज्वाइन किया है। इसी के साथ 650 सीसी सेग्मेंट में ये कंपनी की चौथी मॉडल हो गई है। हालांकि कुछ मामलो में Shotgun 650 और Super Meteor 650 के बीच थोड़ी बहुत समानता भी है, लेकिन बावजूद इसके ये बाइक काफी अलग नज़र आती है।
Shotgun 650 का लुक और डिज़ाइन (Royal Enfield Shotgun)
शॉटगन 650 में एक नया डिज़ाइन किया गया हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो सुपर मीटियोर 650 की तुलना में पतला है, नए रियर-सेट फुट पेग्स, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर), स्पेशल टायर और हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश, बार-एंड मिरर और रिमूवेबल पिलन सीट (पीछे की सीट को हटाने का विकल्प) मिलता है। इसके फेंडर को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और हाइट 1105mm है। इस बाइक का व्हीलबेस 1465mm, ग्राउंड क्लियरेंस 140mm और सीट हाइट 795mm है। इस बाइक का कुल वजन 240kg है। मोटरसाइकल को आप सिंगल सीट या दोनों सीट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। शॉटगन 650 में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही एक लीटर पेट्रोल में यह 20-25 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। (Royal Enfield Shotgun)
Shotgun 650 में मिलेंगे डिस्क ब्रेक (Royal Enfield Shotgun)
Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 के वेरिएंट्स और कीमत (Royal Enfield Shotgun)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇