
Royal Enfield Classic 350: देशभर में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक Classic 350 का क्रेज ग्रहाकों की बीच काफी लंबे समय से बना हुआ है। यह बाइक दशकों से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी दौरान रॉयल एनफील्ड ने बाइक को कई बार अपडेट भी किया है। आपको बता दे कि बीते नवंबर 2023 में Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 रही है। नवंबर 2023 में Royal Enfield Classic 350 की कुल 30,264 यूनिट्स बिकी हैं। इस बिक्री आंकड़े के साथ यह देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही। आइए जानते इसके कीमत और फीचर्स के बारे में….
Classic 350 की कीमत (Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन मिलता है। बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 20.2 पीएस और 27 एनएम पावर आउटपुट है। इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स है। बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है।

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का है। बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट मिलते हैं।
- Also Read: Honda Electric Bike Launch : मार्केट में होंडा की सॉलिड एंट्री, कम कीमत में आ रही इलेक्ट्रिक बाइक

इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क (130 मिलीमीटर ट्रेवल) मिलता है जबकि रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है। इसमें फ्रंट और रियर पर क्रमशः 100/90- 19-57p (स्पोक/अलॉय) और 120/80-18-62p साइज टायर मिलते है।
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇