
Red Magic 8S Pro Review in Hindi: एक बेहतरीन स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मार्केट में तूफानी अंदाज में Red Magic 85 Pro की एंट्री कर दी है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए है। यदि आईफोन आपकी बजट में नहीं आ रहा है तो आईफोन से आदि कीमत में इस फोन को खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। अगर आप भी इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसकी स्क्रीन (2,480 x 1,116 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और 10-बिट कलर डेप्थ, 1300 निट्स की ब्राइटनेस व 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो 3.36 गीगाहर्ट्ज़ के साथ उपलब्ध है। (Red Magic 8S Pro Review in Hindi)
वहीं इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 और 16 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। जबकि स्टोरेज के तौर पर 256 और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलता है। बता दें कि हीट डिसिपैशन के लिए इसमें 2068mm vapor chamber (VC) ग्राहकों को मिलता है। वहीं पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड – ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डुअलल स्पीकर्स, 3 माइक्रोफोन और XAxis लीनियर मोटर दिया गया है और साथ ही इस फोन में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है जो एक हार्ट -रेज मॉनिटर के जैसे काम करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
किमत की बात करें तो इंडोनेशिया में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999,000 IDR (करीब 65,000 रुपये) में उतारा गया है जो मिडनाइट कलर में देखने को मिल जाएगा। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999,000 IDR (करीब 81,300 रुपये) है।