Rasgulla Chai Viral Video: मार्केट में आई रसगुल्ला चाय, लोगों ने पकड़ा माथा, बोले ऐसा जुल्म मत करो, देखें वीडियो

By
On:
Rasgulla Chai Viral Video: मार्केट में आई रसगुल्ला चाय, लोगों ने पकड़ा माथा, बोले ऐसा जुल्म मत करो, देखें वीडियो
Source: Credit – Social Media

Rasgulla Chai Viral Video: देश में चाय को लेकर एक अलग ही दीवानगी है। अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार की चाय बनाई जाती है। लोगों को चाय इतनी ज्यादा पसंद है कि यह भारत में दूसरा सबसे ज्यादा दिया जाने वाला पेय बन चुका है। कई फ्रेंचाइजी आउटलेट्स भी देश में पॉपुलर हुए हैं। इन दिनों एक और चाय बनाने का तरीका इंटरनेट पर वायरल हुआ है। दरअसल, एक वेंडर ने रसगुल्ला चाय बनाई हैं। यह चाय देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया है और सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

अहमदाबाद में मिल रही रसगुल्ला चाय

आमतौर पर आपने लोगों को चाय के साथ टोस्ट, ब्रेड खाते देखा होगा, लेकिन शायद ही चाय के साथ कुछ मीठा खाया हो। ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोगों का भरोसा ही उठ गया। वीडियो में एक शख्स कुल्हड़ में पहले सफेद रसगुल्ला डालते दिखाई दे रहा है और बाद में उसके ऊपर से चाय भी डालता है।

एक शख्स चाय खरीदने के बाद जब कुल्हड़ से रसगुल्ला निकालता है, तो उसका का रंग चाय के कारण बदला हुआ नजर आता है, जो देखने में गुलाब जामुन की तरह लगता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो में दिख रही रसगुल्ला चाय गुजरात के अहमदाबाद में मिल रही है।

यहां देखें वीडियो… (Rasgulla Chai Viral Video)

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @GabbbarSingh नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जहां इस को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं कमेंट्स कर गुस्सा भी जाहिर किया हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘रसगुल्ले का गुलाब जामुन बना दिया’। वहीं दूसरे ने लिखा-‘ ये मेरी चाय के साथ इतना खिलवाड़ क्यों हो रहा है’।

For Feedback - feedback@example.com

Related News